[nextpage title=”news” ]

लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार रात ढाई बजे लविवि के हॉस्टल में खाना न बनने से नाराज छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर किया प्रदर्शन. वहीँ इस दौरान एक महिला सपा कार्यकर्ता ने वहां पुलिस वाले के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की है. जिसके बाद से ये महिला सपा कार्यकर्ता (lucknow university sp) सुर्ख़ियों में बनी हुई है और इसकी हरकत का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

पुलिस की वर्दी पे डाला हाथ (lucknow university sp):

  • वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रही लड़की लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university sp) की छात्रा है.
  • जिसने कल पुलिस वालों के साथ बदसलूकी की है.
  • वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि ये छात्रा किस तरह से पुलिस वालों की वर्दी पर हाथ दल रही है.
  • वहीँ ये महिला वही छात्र संघ की सदस्य है, जिन्होंने CM योगी को कला झंडा दिखाया था.
  • बता दें कि इस महिला सपा कार्यकर्ता का नाम अपूर्वा वर्मा है.

क्या है पूरा मामला:

  • लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university sp) में शनिवार रात ढाई बजे छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया है.
  • कुछ लोग सेंट्रल मेस का दरवाजा तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की रेकॉर्डिंग करने वाला डीवीआर उठा ले गए.
  • इस वजह से शनिवार को मेस संचालक ने दोपहर में मेस बंद कर दी.
  • सुबह का नाश्ता देने के बाद जब दोपहर में छात्र खाना खाने पहुंचे.
  • तो मेस संचालक ने खाना देने से मना कर दिया और इस पर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • एक बजे तक मेस पर प्रदर्शन करने के बाद छात्र वीसी आवास का घेराव करने के लिए पहुंच गए.
  • शाम चार बजे तक प्रदर्शन चलता रहा.
  • इस दौरान रोड भी जाम की गई और वीसी से वार्ता और मेस चलने का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.

मेस की बढ़ी सुरक्षा:

  • वीसी प्रो. एसपी सिंह से छात्र प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की थी.
  • इसमें यह तय किया गया कि मेस बंद नहीं होगी और छात्रों को पूर्व की तरह खाना मिलेगा.
  • ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए मेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई.
  • अब मेस के गेट पर 5 गार्ड तैनात होंगे जबकि मेस की बाउंड्री पर तार लगाए जाएंगे.
  • मेस के आस पास फ्लड लाइट लगेंगी और कुछ दिन तक मेस में पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे.
  • इसके अलावा 5 छात्र और एक प्रोवोस्ट की छह कमिटी होगी.
  • एक कमिटी दोपहर में और एक शाम को मेस में रहेगी जो इसकी निगरानी करेगी.
  • एक कमिटी दो दिन इसका जिम्मा संभालेगी.

बयॉमीट्रिक के साथ मेस कार्ड भी:

  • मेस में अब खाने के लिए छात्रों को डबल वैरिफिकेशन करवाना होगा.
  • झुंड में बाहर के छात्रों को मेस में घुसने से रोकने के लिए अब छात्रों का मेस कार्ड बनेगा.
  • मेस में छात्रों को कार्ड दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
  • इसके अलावा जब वह अंदर जाएंगे तो उन्हें बयॉमीट्रिक मशीन में एंट्री करानी होगी, इसके बाद वह खाना खा सकेंगे.
  • वीसी ने बताया कि बयॉमीट्रिक मशीन के बाद भी बाहरी छात्र मेस में खाना खाने के लिए झुंड में घुस जाते थे उन्हें रोकने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.

उपद्रवियों के खिलाफ दी तहरीर:

  • दो दिन पहले छात्रों ने मेस की बयॉमीट्रिक मशीन भी तोड़ दी थी.
  • ऐेसे में एलयू की ओर से पुलिस में दो तहरीर दी गई हैं.
  • एक तहरीर मशीन तोड़ने और डीबीआर उठा ले जाने वालों के खिलाफ दी गई है.
  • रविवार को प्रदर्शन में कई बाहरी छात्र भी शामिल थे जो वर्तमान छात्रों को भड़काकर रोड जाम करवा रहे थे.
  • दूसरी तहरीर ऐसे छात्रों के खिलाफ दी गई है जिसमें कुछ को चिह्नित भी किया गया है.

ये रही एलयू की लापरवाही:

  • मेस में लगभग दो घंटे तक हंगामा चला लेकिन कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा.
  • इसके बाद छात्र घेराव करने पहुंचे, अगर छात्रों को वहां रोक लिया जाता तो मामला इतना न बढ़ता.
  • गुरुवार को मेस की बयॉमीट्रिक मशीन तोड़ी गई, लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • इसका खमियाजा डीबीआर के डाके के रूप में भुगतना पड़ा.
  • सेंट्रल मेस में प्रोवोस्टों की ड्यूटी पहले भी तय की गई थी, लेकिन कोई मेस नहीं जाता.

ये भी पढ़ें, बरेली: सोते समय परिवार के 7 लोगों पर तेजाब से हमला

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें