लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भी एक मामला सामने आया जिसमे छात्र नेता और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बीच मारपीट हो गयी। इस मारपीट में छात्र नेता ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिंकू राय की जमकर पिटाई कर दी। जिससे रिंकू को काफी चोट आ गयी। हालांकि यूनिवर्सिटी में मारपीट की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहाँ इस तरह की तमाम घटनाये हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : नर्सिंग होम्स का बंद हो शोषण !

डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन को लेकर हुई झड़प

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी का नाम यहाँ होने वाली घटनाओं के कारण हमेशा चर्चा में रहता है।
  • यहाँ पर कभी छेड़छाड़ तो कभी मारपीट की घटनाएं आम हैं।
  • सोमवार को भी लखनऊ यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी में मारपीट की घटना हो गया।
  • जैसा की यहाँ हमेशा से ही छात्र नेता अपनी हेकड़ी दिखते रहे हैं।
  • उसी क्रम में सोमवार को भी एक छात्र नेता ने एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को जमकर मारा।
  • आरोप है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने छात्र नेता के साथ बदतमीजी की थी।
  • जानकारी के मुताबिक डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के बारे में पूछे जाने पर कर्मचारी द्वारा गलत और बेअंदाजी से जवाब दिया गया था।
  • कर्मचारी के इस दुर्व्यहार से नाराज होकर छात्र नेता विनय विक्रम ने रिंकू राय की पिटाई कर दी।
  •  ये घटना यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी की है।
  • इस मामले में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन क्या करेगा ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें : राजा भैया ने ‘इन्हें’ क्यों दिया अपना वोट?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें