राजधानी के गोसाईगंज इलाके में एलईडी बल्ब भरकर ले जा रही एक डीसीएम (dcm overturned) संदिग्ध हालत में नहर में पलट गई। इस दौरान डीसीएम से एलईडी बल्ब से भरे सभी गत्ते गायब हो गए। मजे की बात यह है कि चालक को इस घटना में एक खरोंच तक नहीं आई। थाना प्रभारी गोसाईगंज बलवंत शाही ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। चालक से पूछताछ की जा रही है।
आरटीआई: पीएम विदेश यात्रा की सूचना मना!
पुलिस को सूचना दिए बगैर घर चला गया चालक
- जानकारी के मुताबिक, मुंशी पुलिया इंदिरानगर गाजीपुर में रहने वाले धर्ममित्र मौर्य की डीसीएम उनका भाई बुद्धिमित्र मौर्य चलता है।
- बुद्धिमित्र शुक्रवार की देर रात गत्तों में भरकर 50 हजार एलईडी बल्ब विश्वासखण्ड गोमती नगर से जगदीशपुर सुल्तानपुर ले जा रहा था।
- ड्राइवर के मुताबिक वह गोसाईगंज के सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार के पास पहुंचा था कि डीसीएम अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।
- चालक का कहना है कि यह हादसा उसे झपकी आने से हुआ है।
- इस घटना में खास बात यह रही कि चालक ने पुलिस को सूचना भी नहीं दी और अपने घर चला गया।
- सुबह पुलिस ने हाइड्रा क्रेन के जरिये घंटों की मशक्कत के बाद डीसीएम को बाहर निकाला लेकिन उसमें गत्ता एक भी नहीं मिला।
- यह बात स्थानीय लोगों के भी गले नहीं उतर रही है।
लुटेरों ने 2 लूट की घटनाओं को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद!
थानाध्यक्ष ने खुद देखी डीसीएम
- थाना प्रभारी गोसाईगंज बलवंत शाही ने बताया कि वह रात करीब 3:30 बजे क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे।
- उन्होंने डीसीएम को पलटे देखा तो पड़ताल की।
- डीसीएम में कुछ नहीं था, ड्राइवर क्लीनर का भी नहीं पता था।
- उन्होंने और प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि डीसीएम को देखकर ऐसा लग रहा था कि नहर के पुल से करीब 100 मीटर आगे बड़ी आसानी से डीसीएम को नहर में उतारा गया है।
ट्रेन में मुस्लिमों पर हमला जुनैद काण्ड दोहराने की कोशिश- रिहाई मंच!
- थाना प्रभारी ने बताया कि रात में डीसीएम खाली थी।
- उन्हें एलईडी बल्ब होने की बात तब पता चली जब सुबह थाने में ड्राइवर अपने भाई के साथ पहुंचा।
- उन्होंने बताया कि डीसीएम में अगर गत्ते होते तो करीब 2 किलोमीटर तक उन्होंने ढुंढवाया लेकिन एक भी गत्ता ना तो उतराता मिला ना ही डीसीएम के अंदर।
- पुलिस का शक है कि ये सब एक रणनीति के तहत किया गया है।
- मामले की (dcm overturned) जानकारी के लिए ड्राइवर से पूछताछ और जांच की जा रही है।
12 साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार!
#लखनऊ गोसाईंगंज खुर्दही-इन्दिरा नहर में DCM गिरी, राहत बचाव कार्य जारी। JCB की ली जा रही मदद @lucknowpolice pic.twitter.com/gXlWiFE1CO
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 15, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.