शुक्रवार को विधान सभा पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को वरिष्ठ पत्रकारों (journalists interrupt) ने घेर लिया। पत्रकार चीफ मार्शल को हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सुरेश खन्ना का बयान लेने से भी पत्रकारों ने मना कर दिया। काफी देर तक चली बातचीत के दौरान मंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि उनके मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी।

बंदी ने जेल में मुंह से काटा दुष्कर्म के आरोपी का गुप्तांग!

कैंटीन में हुई थी पत्रकारों के साथ बदसलूकी!

विपक्ष शुरु से ही बीजेपी सरकार को मीडिया का विरोधी बताता आ रहा है. इसकी एक बानगी यूपी की योगी सरकार में देखने को भी मिली. योगी सरकार के कुछ मंत्रियों के इशारे पर आज सीनियर पत्रकारों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया गया. इस दौरान आला अधिकारी पत्रकारों की हो रही इस बेइज्जती को देखते और हंसते रहे.

विधान भवन में मिले पाउडर को भेजा गया हैदराबाद!

पत्रकारों को बेइज्जत करते हुए मुहं से छीना कौर हाथो से छीनी थाली-

  • पत्रकार सरकार की बात लोगों तक पहुँचाने में भले ही अपना खून पसीना बहा देते हो.
  • लेकिन यूपी की योगी सरकार है की पत्रकार के साथ अमानवीय व्यवहार करने से भी परहेज़ नही कर रही.

अब गोमतीनगर में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर डकैतों ने बोला धावा!

  • इसकी बानगी आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा में दिखाई दी.
  • जहाँ आधा दर्जन सीनियर मोस्ट महिला एवं पुरुष पत्रकारों के साथ योगी सरकार के कुछ मंत्रियों के इशारे पर अब तक का सबसे बुरा बर्ताव किया गया.
  • बर्ताव भी ऐसा जिससे इंसानियत तक शर्सार हो जाए.
  • बता दें कि यूपी विधानसभा में कुछ मंत्रियों के इशारे पर पत्रकारों के साथ अब तक का सबसे बुरा बर्ताव किया गया.

रिटायर्ड जेई से दिन दहाड़े 50 हजार की लूट!

reporters in lko

  • इन मंत्रियों के इशारे पर विधानसभा कैंटीन में सीनियर पत्रकारों के हाथ से भोजन की थैलियां छीन ली गई.
  • बता दें कि उद्दंड एवं बदतमीज मार्शलों ने जहाँ सीनियर पत्रकारों से अभद्रता करते हुए उनके मुंह से कौर छीना और हाथों से थाली खिंच ली.
  • वहीँ इन पत्रकारों को धकक्का मार कैंटीन से बाहर भी कर दिया.
  • गौर करने वाले बात ये है कि इन पत्रकारों को बेइज्जत करने में सरकारी नियमो का हवाला दिया गया.

लखनऊ में बैंक अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला!

  • इस दौरान विधानसभा में मौजूद आला अफसर पत्रकारों को बेइज्जत होता देख हंसते रहे.
  • इस बेइज्जती के बाद नाराज़ पत्रकारों ने बीजेपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना का घेराव किया.
  • गौरतलब हो कि कई दिनों से पत्रकार विधानसभा की बखिया उधेड़ रिपोर्टिंग कर रहे हैं

reporters in lko

  • जिससे कई मंत्री, आला अफसर और मार्शल पत्रकारों से ख़ासा नाराज़ चल रहे थे.
  • जिसके बाद किसी बड़े मंत्री या आला अफसर के इशारे पर मार्शल ने छीनी खाने की थाली.
  • हाथ से थाली छीनी जाने पर पत्रकारों में भीषण विरोध दिखाई दिया.
  • जिसके (journalists interrupt) बाद ये बात अध्यक्ष विधानसभा तक पहुंची है.

suresh khanna

लखनऊ में बैंक अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें