राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के मड़ियांव गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक मंदिर पहुंचा और आरती करने के बाद ब्लेड से अपनी जीभ काट (reverent cuts tongue) दी। देखते ही देखते वहां हड़कंप मच गया और भारी तादात में ग्रामीण जुट गए। लोगों ने इसे आस्था मानते हुए पूजा पाठ शुरू कर दिया।

लामार्ट के एक और छात्र को बेरहमी से पीटा, नाख़ून से गर्दन नोची

  • पीड़ित युवक का काफी खून निकल जाने से उसकी हालात गंभीर हो गई।
  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी लोगों के तर्क के आगे उसका इलाज कराने में असमर्थ रही। देर शाम तक मंदिर में लोगों का तांता लगा रहा।

youth cut Tongue in lucknow navratri

लामर्ट्स हास्टल: रैगिंग में छात्र को बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली, सीनियर्स देखते हैं गंदे वीडियो

देर रात से घर से था लापता

  • ग्रामीणों के मुताबिक कुर्सी रोड स्थित नेवाजपुर गांव निवासी बृजेश प्रजापति (25) का ननिहाल मड़ियांव गांव में है।
  • गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे उसे कुछ लोगों ने मंदिर में आरती करते देखा।
  • थोड़ी देर बाद ही उसने ब्लेड से अपनी जीभ काट ली।
  • मंदिर गए लोगों ने उसे लहूलुहान देखकर उसके मामा नन्हें लाल को जानकारी दी।
  • कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई।
  • भीड़ देख किसी ने पुलिस को सूचना दी।

youth cut Tongue in lucknow navratri

यूपी एसटीएफ ने 12 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी सुभाष गुर्जर को किया गिरफ्तार

  • सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन वहां मौजूद माता के भक्तों ने घायल को काफी देर तक कहीं ले जाने नहीं दिया।
  • जिसकी वजह से उसका बहुत सारा खून निकल गया था।
  • इसके बाद सूचना पाकर पहुंचे भाई दिनेश ने बताया कि रात दो बजे के करीब बृजेश चुपचाप घर से कहीं निकल गया था।
  • तभी से वह लोग उसे तलाश रहे थे।
  • घायल अवस्था में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
  • पीड़ित के परिवार में पत्नी पूजा व लड़का अभिनव (4) है।
  • अभी तक ये पता नहीं (reverent cuts tongue) चल पाया है कि उसने जीभ क्यों काटी।

वीडियो: सुसाइड नोट में ये बात लिखकर पांचवी की छात्र ने खाया जहर, मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें