पिछले 25 नवंबर से चल रहे लखनऊ महोत्सव में आये दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। शनिवार को महोत्सव में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मशहूर अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ जिस फौगाट परिवार पर आधारित है, उसे इस कुश्ती के मंच से सम्मानित किया गया। फौगाट परिवार को लेकर महोत्सव में काफी कौतूहल है। जिला कुश्ती एसोसिएशन द्वारा लखनऊ महोत्सव में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश व प्रदेश के जाने माने पहलवान प्रतियोगिता में अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन करते हैं। इस बार भी प्रतियोगिता में नर सिंह यादव, गीता फौगाट जैसे नामी पहलवानों की उपस्थित प्रतियोगिता का आकर्षण का केन्द्र रही।

[ultimate_gallery id=”33379″]

सैकड़ों पहलवानों ने लिया भाग

  • जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछली बार की प्रतियोगिता में 500 महिला व पुरूषों पहलवानों ने भाग लिया था।
  • इस बार भी पहलवानों की संख्या 500 के आस-पास ही है।
  • श्री सिंह का कहना है कि इस प्रतियोगिता से प्रदेश भर के पहलवानों को जहां अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा तो वहीं यह आयोजन कुश्ती के खिलाड़ियों के लिए संजीवनी का काम भी करता है।
  • इस बार खेल प्रतियोगिता में महावीर सिंह फौगाट व उनका परिवार, पहलवान नर सिंह यादव, अनुज चौधरी व राजू तोमर सहित कई अन्य जाने माने पहलवानों ने भी शिरकत की।
  • वहीं एसोसियेशन द्वारा दिग्गज पहलवानों को सम्मानित भी किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें