Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नए साल पर टूटा चिड़ियाघर में 95 सालों का रिकार्ड

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के 95 वर्षो के इतिहास में एक दिन में प्राणि उद्यान में आये दर्शको का यह अधिकतम रिकार्ड है. आज 26,000 से अधिक दर्शक प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आये. आज सुबह से ही दर्शको का हुजूम प्राणि उद्यान का भ्रमण करने के लिए उमड़ने लगा और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा. प्राणि उद्यान की डालीबाग गेट स्थित पार्किंग भी पूरी तरह भरी हुई थी.

भीड़ की वजह से कुछ बच्चे खो भी गए थे…

प्राणि उद्यान के नरही स्थित मुख्य द्वार पर बनाये गये फव्वारे के साथ दर्शको ने खूब फोटो खींची. अपने अविभावकों के साथ आये बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने बाल रेल की सवारी कर खूब मनोरंजन किया. दर्शको ने बब्बर शेर, जिराफ, जेब्रा, टाइगर एवं हिरन के माॅडलों के साथ फोटो खीची. आज प्राणि उद्यान में रिकार्ड भीड़ रही. आज प्राणि उद्यान घूमने आये लोगगों में 15-20 लोगों के बच्चे भीड़ में खो गये जिन्हें प्राणि उद्यान के सुरक्षा कर्मियों की चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था होने से प्राणि उद्यान के सुरक्षा कर्मियों ने कुछ ही समय में बच्चों को खोज कर उनके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचा दिया, जिससे खोये हुए बच्चों के माता-पिता प्राणि उद्यान की सुरक्षा-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए प्राणि उद्यान प्रशासन का आभार जताया.
खबर से सम्बंधित कुछ तस्वीरे

[foogallery id=”167400″]

दर्शकों की संख्या लगभग 26,000 रही

आज लगभग 26000 से अधिक लोगों द्वारा आज प्राणि उद्यान का भ्रमण किया गया. पिछले वर्ष 01 जनवरी, 2017 को 25,500 दर्शकों द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आये थे.प्राणि उद्यान में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए नरही स्थित मुख्य द्वार पर नये टिकट घर में 06 टिकट काउण्टरों पर टिकट देने की व्यवस्था की गयी थी तथा डालीबाग गेट पर 02 काउण्टरों पर टिकट देने की व्यवस्था थी. सभी कर्मचारियों को वर्दी में रहने के निर्देश दिये गये थे. सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में थे. दर्शको सुविधा केन्द्र में टिकट लेकर आराम से अपनों का इन्तजार भी कर रहे थे. इस दर्शको की सुविधा केन्द्र की दर्शको द्वारा प्रशंसा भी की गयी. पुलिस (महिला एवं पुरूष) की प्राणि उद्यान की अन्दर एवं बाहर तैनात थे.

दर्शकों को कोई असुविधा ना हो इस कर्मचारी निर्देश भी देते रहे

प्राणि उद्यान के इतिहास में अब तक 01 जनवरी, 2017 में नववर्ष के अवसर पर एक दिन में रिकार्ड 25,500 दर्शको का रिकार्ड था जो कि आज दिनांक 01 जनवरी, 2018 को यह रिकार्ड भी टूट गया. इस अवसर पर प्राणि उद्यान के निर्देशकों, श्री आर0के0 सिंह, उप निर्देशक , श्री उत्कर्ष शुक्ला एवं प्राणि उद्यान के क्षेत्रीय वनाधिकारी, श्री पियूश मोहन श्रीवास्तव द्वारा पूरे दिन प्राणि उद्यान में घूम-घूम कर प्राणि उद्यान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता रहा तथा प्राणि उद्यान आये दर्शको को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशन भी देते रहे.

बच्चों का मुख्य अाकर्षक केंद्र सफेद बाघिन, दरियाई घोंड़े रहे

आज 1 दिन में आये रिकार्ड दर्शको का मुख्य कारण प्राणि उद्यान में दर्शको के लिए नई-नई सुविधाएं विकसित किया जाना तथा उच्च स्तर की साफ-सफाई एवं रख-रखाव किया जाना है. दर्शकों द्वारा सभी वन्य जीवों विशेषकर बब्बर शेर के शावको, सफेद बाघिन विशाखा के शावकों, दरियाई घोड़े के बच्चे, नये बनाये गये भव्य एवं बड़े बाड़ों में सारस, लोहा सारस तथा व्हाइट स्टाॅर्क को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया तथा इन बाड़ों पर काफी भीड़ एवं उत्साह रहा. प्राणि उद्यान का नव निर्मित प्रकृति  को भी देखने का दर्शकों एवं बच्चों में उत्साह दिखायी दिया.

Related posts

निलंबित एसडीएम का एक और कारनामा

Sudhir Kumar
7 years ago

जालौन- बारात से लौट रही कार खाई में गिरी

kumar Rahul
7 years ago

कैश वैन से लूट: घटना के अनावरण के लिए पुलिस ने किया 8 टीमों का गठन

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version