Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सैय्यद जफर इस्लाम राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध रूप से निर्वाचित

लख़नऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा से सैय्यद जफर इस्लाम को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में आज यहां विधानसभा स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र  इस्लाम के अधिकृत प्रतिनिधि जेपीएस राठौर को प्रदान किया गया।

प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्र के नाम वापसी का अंतिम दिन।

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्र के नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। उन्होंने बताया की गोविंद नारायण द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था।  गोविंद नारायण के नाम वापस लिए जाने के उपरांत राज्यसभा निर्वाचन हेतु  जफर को एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

बीजेपी समर्थित सैय्यद जफर इस्लाम सहित गोविंद नारायण ने कराया था नामांकन।

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि  अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचन हेतु बीजेपी समर्थित सैय्यद जफर इस्लाम एवं  गोविंद नारायण तथा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद शर्मा ने अपना नामांकन कराया था। उन्होंने बताया कि महेश चंद शर्मा का नामांकन पत्र कोई प्रस्तावक ना होने के कारण खारिज कर दिया गया था, जबकि गोविंद नारायण ने अपना नाम वापस ले लिया था।

Related posts

बीजेपी किसी का उत्पीड़न नहीं करती: डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय

UP ORG DESK
6 years ago

गठबंधन का असर, बाबा साहेब की जयंती बड़े स्तर पर मनाएगी सपा

Shivani Awasthi
7 years ago

इलाहाबादः एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version