Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी में गधे का आतंक, 12 लोगों को काट कर किया जख्मी

mad-donkey-injured-12 people-in banaras-killed by crowd

mad-donkey-injured-12 people-in banaras-killed by crowd

वाराणसी में कभी सांड की लड़ाई से जख्मी, कभी बन्दर व कुत्तो के काटने से लोगो को सुना व देखा होगा. पर इन दिनों एक गधे से लोगो मे भय का माहौल बन गया है। बीती रात आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला क्षेत्र में एक गधे ने करीब 12 लोग को काट कर जख्मी कर दिया। सभी लोगो को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इसे देखते हुए आक्रोशित जनता ने गधे को पीट-पीट कर मार डाला।

काशी में लोगों को दौड़ा दौड़ा कर किया गधे ने घायल:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक गधा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. कुत्तों को सड़क पर चलते लोगों पर भौंकते, काटते तो देखा जा सकता हैं, बंदरों को भीं राहगीरों को परेशान करते, उनका सामान छीनते देखा ही होगा. लेकिन एक गधा किस कदर लोगों को चोटिल कर सकता है, इसका नजारा काशी में बीते दिनों देखने को मिला.

जहाँ बीती रात आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला में एक गधे ने करीब 12 लोग को काट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं गधे की इस करतूत से आक्रोशित लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.

लोगों ने गधे को पीट पीट कर मार डाला:

नाराज लोगों ने गधे को इस कदर मारा की उसकी मौत हो गयी. वहीं इस मामले की जानकारी पाकर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम को सूचित कर गधे के शव को हटवाया।

स्थानीय लोगो ने बताया कि मिट्टी ढोने के दौरान एकाएक गधा पागल हो गया, जिससे गधा दौड़ा-दौड़ा कर लोगो को काटने और मारने लगा. इससे लोगो मे अफ़रा तफरी का माहौल बन गया. गधे ने बड़े और बुजुर्ग को ही नहीं, बच्चों तक को काट कर घायल कर दिया.

गधे की इस आतंक से 12 लोग जख्मी हो गये. वहीं जब गधा कुछ देर के लिए शांत हुआ तो आक्रोशित लोगों ने गधे को ईंट-पत्थरों से पीट पीट मार डाला।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

शहीद शशांक सिंह के पिता व ग्रामीण शहीद की मूर्ति लगवाने के लिए 3 दिनों से कासिमाबाद में दे रहे है धरना। आज अंतिम दिन मूर्ति लेकर बैठे है। पूर्व में विधायक व अन्य नेताओं ने दिया था आश्वासन, सुबह से चल रहा है धरना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

UP ORG Desk
6 years ago

गैंगेस्टर पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू के भाई बाहुबली पूर्व प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू का पोस्ट शोसल मीडिया में हुआ वायरल ।

Desk
4 years ago
Exit mobile version