उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षा परिषद ने बीते शुक्रवार को एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत आने वाले स्वतंत्रता दिवस के तहत सभी मदरसों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झंडारोहण और राष्ट्रगान किये जाने के निर्देश दिए गए थे, साथ ही कहा गया था कि, मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की पूरी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जाये। इसी क्रम में शनिवार को बरेली के काजी असजद आर. खान ने मदरसों के लिए नया फरमान(madarsa new instruction) जारी किया है।

बरेलवी मदरसों के लिए जारी हुआ फरमान(madarsa new instruction):

  • बरेली के काजी असजद आर. खान ने योगी सरकार के बाद मदरसों के लिए नया फरमान जारी किया है।
  • फरमान प्रदेश के सभी बरेलवी मदरसों के लिए जारी किया गया है।
  • काजी के फरमान में कहा गया है कि, स्वतंत्रता दिवस का जश्न जरुर मनाया जाए।
  • लेकिन बरेलवी मदरसों में कोई भी राष्ट्रगान नहीं गायेगा।
  • इस बात की जानकारी जमात राजा-ए-मुस्तफा के नासिर कुरैशी ने दी।

कई मौलानाओं ने की आपत्ति, कई धर्मगुरुओं ने किया था स्वागत(madarsa new instruction):

  • योगी सरकार के मदरसे को लेकर दिए गए आदेश को लेकर कई लोग पहले भी प्रतिक्रिया दी चुके हैं।
  • जिनमें कई मौलाना और मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हैं।
  • सबसे पहले मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने इस फैसले पर सवाल उठाये।
  • उन्होंने कहा कि, ये आदेश जारी करने का क्या औचित्य है,
  • मदरसों में आजादी के बाद ही ऐसे कार्यक्रम होते हैं।
  • गौरतलब है कि, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह के मौलाना हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, 1947 में आजादी के बाद से ही मदरसों में लगातार हर साल आजादी का जश्न मनाया जाता है।
  • साथ ही उन्होंने बताया कि, सभी मदरसों में झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया जाता है।
  • ऐसे में सरकार की ओर से ऐसे आदेश का क्या औचित्य है।
  • रजिस्ट्रार को यह बताना होगा कि, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का आदेश सिर्फ मदरसों के लिए जारी हुआ है या सरकारी सकूलों के लिए भी।
  • सरकार के मदरसों में स्वतंत्रता कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने के आदेश का कुछ लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया है।
  • जिनमें मुस्लिम धर्मगुरु नसीम अख्तर और मुस्लिम धर्मगुरु नदीम उल वाजदी शामिल हैं।
  • धर्मगुरु नसीम अख्तर ने कहा कि, 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग से हमें कोई आपत्ति नहीं है।
  • हम मदरसा शिक्षा परिषद के फैसले का स्वागत करते हैं।
  • धर्मगुरु नदीम उल वाजदी ने कहा कि, आजादी के बाद से ही मदरसों में झंडा फहराया जाता है।
  • साथ ही उन्होंने भी परिषद के फैसले का स्वागत किया।
  • हालाँकि उन्होंने कहा कि, मदरसों के साथ सभी स्कूलों की वीडियोग्राफी होती है तो कोई आपत्ति वाली बात नहीं है।

मदरसा परिषद का आदेश(madarsa new instruction):

  • उत्तर प्रदश मदरसा शिक्षा परिषद ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी है।
  • इस आदेश के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्रगान से शुरू की जाएगी।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
  • कार्यक्रम में मदरसे के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत करेंगे।
  • विभाग की ओर से जारी आदेश में कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: सरकार मदरसों को शक की निगाह से देख रही है!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें