माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्तार की मुश्किल और बढ़ाते हुए उसकी पेरोल पर रोक लगा दी है। फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को मुख्तार की पेरोल याचिका पर सुनवाई करेंगा।

मुख्यार की पेरोल पर हाईकोर्ट की रोक

  • मुख्तार अंसारी का दिल्ली सीबीआई कोर्ट में हत्या के मामले में ट्रायल चल रहा है।
  • इस समय वह जेल में बंद है,
  • मऊ सदर से बसपा प्रत्याशी मुख्‍तार अंसारी ने कोर्ट में चुनाव प्रचार के लिए पेरोल मांगी थी।
  • दिल्ली सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार को 15 दिन को पेरोल दे दी थी।
  • लेकिन शुक्रवार को चुनाव आयोग की याचिका पर मुख्तार की पेरोल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
  • दिल्ली हाईकोर्ट अब मुख्तार अंसारी कोर्ट की पेरोल याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी।

चुनाव प्रचार के लिए सीबीआई अदालत ने दी थी पेरोल

  • दिल्ली की सीबीआई अदालत ने गुरूवार को मुख़्तार अंसारी की पेरोल की अर्जी मंजूर दी थी।
  • मुख़्तार अंसारी को यह पेरोल 17 फरवरी से 4 मार्च तक के लिए दी गयी थी।
  • मुख़्तार अंसारी पर कुल 13 आपराधिक मुक़दमे चल रहे हैं।
  • जिनमें हत्या, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित गैंगस्टर आदि के विभिन्न मुक़दमें दर्ज हैं।
  • फिलहाल मुख्तार पर 2005 में कृष्णा नंदन राय की हत्या के मामले में ट्रायल चल रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें