राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके की हाजी कॉलोनी में पिछले महीने 8 मार्च को हुए आतंकी सैफुल्ला एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है। इस मामले से सम्बंधित जुड़े तथ्यों को लेकर कोई भी व्यक्ति 13 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट या एसडीएम सदर कार्यालय में अपने बयान दर्ज करा सकता है।

एसडीएम सदर किये गए जांच के लिए नामित

  • डीएम जीएस प्रियदर्शी के अनुसार पूरे प्रकरण की मैजिस्टीरिअल जांच के लिए एसडीएम सदर को नामित किया गया है।
  • उन्होंने बताया कि देवा रोड स्थित एसडीएम सदर के कार्यालय के कक्ष संख्या-1 में सोमवार, मंगलवार व बुधवार और कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या-3 में गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को 13 अप्रैल तक कोई भी शख्स सैफुल्लाह की मौत को लेकर अपने बयान दर्ज करा सकता है।
  • बता दें कि एटीएस की टीम ने पिछले माह आठ मार्च को कथित आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया था।
  • एटीएस ने दावा किया था कि सैफुल्लाह आतंकी संगठन से जुड़ा था और साथियों के साथ मिलकर कई वारदात करने की फिराक में था।
  • एटीएस ने संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी सैफुल्ला को 13 तक चले एनकाउंटर में मार गिराया था।
  • जब उसके शव को पुलिस ने कानपुर में रहने वाले पिता सरताज को सौंपा तो उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें