होली के त्योहार में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेंश के महोबा नामक जिले में विभिन्न अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप मे तैनात किया जायेगाl
होली के त्योहार पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरतने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट के रूप मे तैनात अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये जायेंगे।
holi

23 मार्च को रात्रि मे होलिका दहन तथा 24 मार्च को होलिकोत्सव मनाया जायेगा। इस पर्व मे पूर्व से ही नगरों/कस्बों में चन्दा वसूला जाता है तथा आने जाने वालों पर कीचड/रंग डालने पर विरोध स्वरूप विवाद उत्पन्न हो जाता है जिससे गम्भीर समस्या पैदा होती है तथा कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती हैl

होली के अवसर पर रंग कीचड आदि फेकने वाले लोग प्रायः एक समूह में एकत्र होकर शरारतपूर्ण हरकतें/अशोभनीय कार्य करते हुये मादक पदार्थ का सेवन किए हुये भी पाये जाते हैं कुछ शरारती तत्वों द्वारा दूसरे सम्प्रदाय के लोगों अथवा धार्मिक स्थलों पर रंग आदि फेंकने से टकराव की स्थिति बन जाती है l

मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों को यह निर्देश दिया जायेगा कि वह अपने-अपने क्षेत्रो की गहनता से थानाध्यक्षों के साथ विचार विमर्श कर भ्रमण कर लें और जहां कहीं अप्रिय घटना की सम्भावना हो वहां विशेष सतर्कता रखे तथा अपने विवेक से निर्णय लेकर समस्याओं का निदान अपने स्तर से कर लें ।

अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये जायेंगे कि सम्बन्धित अधिकारी होली के त्योहार में अपने अपने मुख्यालय पर उपलब्ध रहेंगे तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के भी अवकाश की स्वीकृति नहीं करेंगे।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें