उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मैग्‍सेसे अवार्ड जीतने वाले और सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप शर्मा गाँधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करेंगे।

हाईकोर्ट का फैसला लागू न होने पर प्रदर्शन:

  • मैग्‍सेसे अवार्ड से सम्मानित और सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोग गाँधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे।
  • उनका प्रदर्शन हाईकोर्ट का फैसला न लागू किये जाने के विरोध में है।
  • गौरतलब है कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी वेतन पाने वालों और जनप्रतिनिधि को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के बाध्य होंगे, यह फैसला सुनाया था।
  • हाईकोर्ट ने यह आदेश 18 अगस्त, 2015 को यह फैसला सुनाया था कि, सभी सरकारी वेतन पाने वाले और जनप्रतिनिधि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में शिक्षण देंगे।
  • हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2016-17 में लागू होनी थी।
  • हालाँकि, सूबे की सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी इस विषय को अनदेखा कर दिया है।
  • संदीप पाण्डेय के मुताबिक देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था लागू है।
  • सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने बच्चों को बड़े और महंगे स्कूलों में पढ़ाते हैं, जहाँ से निकलने के बाद उन बच्चों की कहीं अच्छी नौकरी या खुद का व्यवसाय होना आम बात है।
  • जबकि सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है।
  • उन्होंने कहा कि, एक तरह की व्यवस्था होने पर सभी को आगे बढ़ने के समान अवसर प्राप्त होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें