उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार की देर रात दिल्ली से जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, हादसे में अब तक करीब 45 से 50 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इसके साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

राज्य सरकार ने की मुआवजा की घोषणा:

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने महोबा रेल हादसे में मुआवजे की घोषणा कर दी है।
  • घोषणा के तहत राज्य सरकार गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी।
  • वहीँ आंशिक रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
  • गौरतलब है कि, रेल हादसे में अभी तक मरने की खबर नहीं मिली है।

NDRF मौके पर मौजूद, राहत और बचाव कार्य जारी:

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने महोबा रेल हादसे में घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है।
  • वहीँ उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दिल्ली से जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
  • जिसमें करीब 45 से 50 लोगों के घायल होने की खबर मिली है।

आतंकियों के भी निशानों की तलाश:

  • राज्य सरकार महोबा रेल हादसे में आतंकियों के निशान होने की बात पर भी गौर कर रही है।
  • जिसके तहत ATS और फॉरेंसिक विभाग घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं।
  • गौरतलब है कि, सूबे में हुए अन्य रेल हादसों के सूत्र कहीं न कही आतंकियों से जुड़े हुए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें