Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

श्री श्री रविशंकर कोई साधु संत नहीं हैं वो सिर्फ बकवास करते हैं: महंत ज्ञानदास

यूपी के संतकबीर नगर में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने श्री श्री रविशंकर के द्वारा भारत को सीरिया बनाने के बयान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि श्री श्री रविशंकर कोई साधु संत नहीं हैं वो सिर्फ बकवास करते हैं और सरकार के इशारे पर बोलते हैं।

श्री श्री नहीं अब वो हो गए हैं फ्री फ्री

महंत ने कहा कि श्री श्री रविशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर में अच्छा बनना चाहते हैं, ये उनका आडम्बर है। अयोध्या में मुझसे मिलने आये थे संतो ने उनको नकार दिया और हमने उनको भगा दिया। जब मामला कोर्ट में चला गया है तो अब श्री श्री और फ्री फ्री का कोई मतलब नहीं है। श्री श्री नहीं वो फ्री फ्री हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में दोनों जगह सरकार है अशोक सिंघल जो चाह रहे थे वो हो जाता, अब क्या दिक्कत है, रहे रवि शंकर समझौते के नाम पर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।

अशोक सिंघल, विनय कटियार और राम विलास बन रहे मन्दिर निर्माण में बाधक

महंत ने अशोक सिंघल, विनय कटियार और राम विलास वेदांती को राम मंदिर बनने में बाधक बताया। उन्होंने कहा कि तीन हिस्से में बांटने के लिए 2010 में कोर्ट का एक निर्णय आया था। जिस पर हम लोगों ने पहल किया जिससे ये लग रहा था कि राम मंदिर बन जायेगा। जिसमे सब कुछ हो गया था। लेकिन अशोक सिंघल, विनय कटियार और राम विलास वेदांत इसमें बाधक बन गए, अब जो कुछ भी होगा कोर्ट से होगा।

नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगड़िया एक दूसरे के चट्टे बट्टे

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने प्रवीण तोगड़िया के द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए बयान पर कहा कि नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगड़िया एक दूसरे के चट्टे बट्टे थे। एक प्रधान मंत्री बन गये और एक पीछे रह गए। उन दोनों में नोक झोंक चलता रहता है हमको उनसे कोई मतलब नहीं है।

…तो क्या मक्का में बनेगा राम मंदिर

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या मक्का में बनेगा। अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए। लेकिन ऐसा मंदिर नहीं बनना चाहिए जो खून की धारा से बना हो। ऐसा मंदिर बने जो दूध की धार से बना हो। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे को नेताओं ने उलझा रखा है। जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता।

आशीर्वाद समारोह में शामिल होंने पहुंचे थे महंत ज्ञानदास

बात दें कि महंत ज्ञानदास ख़लीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल के मैदान में सपा नेता जयराम पाण्डेय के बेटे के आशीर्वाद समारोह में शामिल होंने पहुंचे थे।यहां उन्होंने ये भी कहा कि बड़े बड़े नेता केवल बयानबाजी करके हिंदू मुस्लिम को लोग बांटने वाला काम करते हैं। लेकिन चुनाव का दौरा आता है तो इन्हीं लोगों को एक जैसा सम्मान देते हैं।

Related posts

शिवपाल यादव के इस ‘करीबी’ नेता ने थामा बीजेपी का दामन

Shashank
8 years ago

Hardoi : सपा नेता सुभाष पाल की संपत्ति की हुई कुर्की

Desk Reporter
5 years ago

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने सपा- बसपा गठबंधन को बताया बुआ-भतीजे की सगाई। उपचुनाव में बी जे पी की हार पर कहा, अति उत्साह में हारे उपचुनाव। आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर नही, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी पार्टी। संभल के चन्दौसी में निजी कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंचे थे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मया नंद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version