राममंदिर के लिए “आमरण-अनशन” कर रहे महंत परमहंस काे प्रशासन ने जबरन उठवाया

अयाेध्या: आखिर वही बात हुई, जिसके कयास दाे दिन पहले से ही लगाए जा रहे थे।

श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग काे लेकर पिछले सात दिनाें से आमरण-अनशन कर रहे तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महन्त परमहंसदास काे प्रशासन ने रविवार की रात लगभग 11.30 बजे जबरन उठवा लिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]Mahant Paramhans Das Detained By Police[/penci_blockquote]

लखनऊ से मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के दूत बनकर आए जिले के प्रभारी मंत्री की रविवार काे अनशनरत महन्त से वार्ता विफल हाेने के बाद।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=y7b1rwPW8uY” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/mahant-1538966960.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

महंत परमहंस को मनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना रविवार रात 8.45 बजे पहुंचे थे। उन्होंने 20 मिनट तक महंत परमहंस दास से बात की। पर, इस वार्ता के बाद भी महंत परमहंस ने अनशन नहीं तोड़ा।

देर रात्रि जिला प्रशासन ने परमहंसदास काे जबरदस्ती उठवा लिया, जिससे अयाेध्या के साधु-संताें व रामभक्ताें में बहुत ही राेष व्याप्त है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

मंत्री सतीश महाना अनशन तुड़वाने पहुंचे थे अयोध्या:

हुआ यूं कि रविवार की रात लगभग 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना महन्त का अनशन ताेड़वाने अनशन स्थल पर पहुंचे। जहां उनकी महन्त परमहंसदास से लगभग आधे घण्टे तक वार्ता-लाप हुई, जिसमें मंत्री ने साेमवार काे सीएम याेगी की बात महन्त से कराने काे कही और इससे महन्त मान भी गए। इतना कहकर श्री महाना वहां से चले गए।

वार्ता के बाद महंत परमहंस ने बताया कि महाना ने सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉल के जरिए बात कराने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद यदि सहमति बनती है तभी अनशन टूटेगा। इसके बाद महंत अनशन स्थल पर लेटे थे।

अनशन स्थल पुलिस छावनी में हुआ तब्दील:

इससे पहले अनशन स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हाे चुका था। इतने में देखा जाता है कि जैसे ही रात्रि के लगभग 11.30 बजते है। तभी वहां जिस जगह पर परमहंसदास अपना अासन लगाकर आमरण-अनशन पर बैठे हैं।

उस जगह एक एम्बुलेंस रूकती है। उसमें से चार-पांच व्यक्ति उतरते है और जाेर-जबरदस्ती कर अनशन कर रहे महन्त काे टांगकर उसमें लाद देते हैं।

जब तक वहां माैजूद महन्त के समर्थक कुछ समझ पाते। तब तक वह एम्बुलेंस वहां से नाै, दाे, ग्यारह हाे चुकी हाेती है, जिसके पीछे वज्र वाहन समेत अधिकारियाें की दर्जनाें गाड़ियां लगी हाेती हैं।

अनशन का आठवां दिन आज:

फिलहाल अभी तक महन्त का कुछ पता नही चल सका। प्रशासन उन्हें कहां ले गया है। इस संबंध में काेई अधिकारी बताने काे भी नही तैयार है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें ताे अनशनकारी महन्त परमहंस काे रामघाट चौराहे से फैजाबाद बाईपास की तरफ ले जाते हुए देखा गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें