महाराजगंज में थाना क्षेत्र बृजमनगंज के चौकी कस्बा धानी निवासी रीना हत्या कांड का खुलासा हो गया. खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या:

  • बीते 5 जून की शाम को घर से शौच के लिए निकली रीना गायब हो गई थी.
  • खोजबीन के दौरान 6 जून को उसकी लाश नजदीक के ही राप्ती नदी में तैरती हुई मिली थी.
  • पुलिस रीना के शव को पीएम के लिए भेज विवेचना में लग गई थी.
  • पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी.
  • उस आधार पर मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 7 जून को अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
  • इसी हत्याकांड का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव ने बताया कि उसकी हत्या उसके प्रेमी ने कर दी थी.

पुलिस ने हत्यारे को भेजा जेल:

  • रीना का गांव के ही युवक बिट्टू उर्फ़ विशाल से करीब तीन वर्षों से प्रेम प्रपंच चल रहा था.
  • रीना बिट्टू से अपनी माँ के मोबाईल द्वारा बात करती थी.
  • बीते 5 जून को रीना विट्टू से मिलने गई थी.
  • दोनों नजदीक के ही छितही जंगल में गए.
  • इसी बीच रीना बिट्टू पर शादी करने का दवाव बनाने लगी.
  • विट्टू शादी से मना कर दिया था
  • इस बात से रीना खफा हो गई थी.
  • बिट्टू ने रीना से हमेशा के लिए पीछा छुड़ाने की नियत से रीना पर महला बोल दिया.
  • रीना के सिर में गम्भीर चोट आने से रीना बेहोश हो गई.
  • बेहोशी की हालत में बिट्टू देर रात बाइक पर रखकर रीना को राप्ती नदी तक लाया.
  • सूनसान इलाका देख नदी में फेंक दिया था.
  • सुराग हाथ लगते ही पुलिस बिट्टू की तलाश में जुट गई थी.
  • पुलिस ने बेलसड़ से बिट्टू को गिरफ्तार किया.
  • धारा 302 201 व 376 आई पी सी के तहत जेल भेज दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें