महाशिवरात्रि स्पेशल:आज के दिन करें ये काम,खुलेगा बन्द किस्मत का दरवाजा

  • राम मिश्रा,अमेठी:देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है
  • सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुईं है
  • महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिवभक्त भक्तिमय होकर भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं
  • और शिवलिंग का श्रृंगार कर जलाभिषेक कर रहे हैं हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान मंदिरों में कतारों में लगे लोग भगवान भोले का अभिषेक करने के लिए इंजतार कर रहे हैं
  • अमेठी के सभी शिवालयों में सुबह से ही लोग जलाभिषेक के लिए कतारों में लगें हैं।
  • बाजारों में भीड़ और उत्साह देखने को मिला बता दें कि
  • उत्तर प्रदेश के अमेठी के पिंडारा गाँव स्थित प्रसिद्ध शिवालय में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी
  • मंदिर में भक्त जलाभिषेक के लिए सुबह से कतारों में खड़े रहे भोले बाबा के भक्तों ने शिव लिंग पर जलाभिषेक के साथ दुग्धाभिषेक भी किया वही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  • वही विहिप गौरक्षा विभाग केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य दया शंकर पाण्डेय का कहना है
  • कि नंदी सेवा का अपना महत्व है
विशेष रूप से नंदी की सेवा साक्षात भोलेनाथ की सेवा है
  • इस सेवा को करने वाला जन्मों तक पापमुक्त हो जाता है और भोलेनाथ की अपार कृपा पाता है
  • हर रोज नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी
  • और मन प्रसन्न रहेगा उन्होंने बताया कि सावन में की गई इस सेवा का फल व्यक्ति को कई जन्मों तक मिलता है,
  • इसलिए सभी भक्तों को शिव पूजा के साथ यह सेवा अवश्य करनी चाहिये ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें