राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर 30 जनवरी सोमवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये 11:00 बजे से 11:02 बजे तक दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान शहर की रफ्तार रुक गई।

सभी पहले से अलर्ट

  • उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा ओंकार शर्मा ने बताया कि इसके लिये तैयार होने की सूचना प्रात: 10:59 बजे से 11:00 बजे तक सायरन एक सी आवाज में बजाकर दी गई।
  • इसी प्रकार 11:02 पर मौन समाप्त करने की सूचना 11:03 बजे तक सायरन एक सी आवाज बजाकर दी गई।
  • सायरन की आवाज सुनकर मौन धारण करने तथा समाप्त करने में सायरन की आवाज से भ्रमित न हों।

कर्मचारियों को दिए गए थे निर्देश

  • विद्युत सायरन के स्थान व पर्यवेक्षक अधिकारी/डयूटीरत कर्मचारी/वार्डेन्स का नाम भी निर्धारित पहले से किया गया था।
  • पॉलिटेक्निक, कृष्णानगर के पर्यवेक्षक अधिकारी विजय कुमार शुक्ला और ड्यूटीरत कर्मचारी/वार्डेन्स दीपक मिश्रा, से. वार्डेन, राधे मोहन शर्मा से.वा.ना.सु. प्रखण्ड हिन्दनगर रहे।
  • इसी प्रकार विद्युत उपकेन्द्र हुसैनगंज के पर्यवेक्षक अधिकारी अजय कुमार राजपूत डि.डिवी. वार्डेन आलमबाग और जितेन्द्र सिंह से.वा.-4 ना.सु. प्रखण्ड आलमबाग,
  • निशातगंज पुलिस चौकी के पर्यवेक्षक अधिकारी स. गुरप्रीत सिंह सेठी डिप्टी चीफ वोर्डे(आ0) और राहुल वर्मा आई0सी0ओ0 व अश्वनी कुमार से0वा0-6 महानगर तथा मधुर मिलन गेस्ट हाउस के पर्यवेक्षक अधिकारी सरदार कवंलजीत सिंह रहे।
  • जबकि ड्यूटीरत कर्मचारी/वाडेन्स दिनेश माथुर पो0वा0(आ) राजाजीपुरम रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें