Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इस्लाम के धर्म गुरु संकीर्ण रवैया त्याग कर मन बड़ा करें: महेंद्र नाथ पांडेय

Mahendra Nath Pandey adviced islam for triple talaq and halala

आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ‘पत्रकार मन मिलन समारोह’ में पहुंचे. इस कार्यक्रम में उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा नेता पंकज सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मॉब लीचिंग और तीन तलाक के मुद्दे पर भी बात की. 

राजधानी लखनऊ स्थित होटल क्लार्क अवध में आज पत्रकार मिलन समारोह और आम की दावत का आयोजन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए. उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस्लाम के धर्म गुरु अपना संकीर्ण रवैया त्याग कर मन बड़ा करें.

महेंद्र नाथ पांडे का बयान:

-दुनिया आगे बढ़ रही है इस्लाम को भी अपना मन बड़ा करना चाहिए.

-तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार और भाजपा के राज्य सरकारें कहीं भी मुस्लिम बहनों के ऊपर अन्याय अत्याचार होने पर चुप नहीं बैठेंगी.

-संविधान के दायरे में उनकी बातों को पूरा समर्थन दिया जाएगा.

-इस्लाम के धर्म गुरु अपना संकीर्ण रवैया त्याग कर मन बड़ा करें.

-आत्ममंथन, आत्म चिंतन और आत्म सुधार करें.

PHOTOS: ‘पत्रकार मन मिलन’ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई BJP नेता मौजूद

मॉब लिंचिंग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान:

-कुछ लोग इस देश में ऐसे ही काल्पनिक शब्दों का प्रयोग करते हैं.

-उत्तर प्रदेश में कहीं भी किसी नफरत की राजनीति नहीं हो रही.

-यूपी में अमन-चैन सौहार्द का वातावरण है.

-कानून व्यवस्था दुरुस्त है.

-समाज में किसी प्रकार का द्वेष नहीं है.

कोर्ट यूपी के हालातों पर ध्यान दे:

-कोर्ट की हर टिप्पणी का सम्मान करते हैं.

-कोर्ट से निवेदन है कि जरा नजर दौड़ाएं कि यूपी में ऐसी कोई हालात है.

-ऐसी परिस्थिति हाल के दिनों में उत्पन्न नहीं हुई.

-कोई काल्पनिक विषय आया हो तो उस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

-कोर्ट ने जो बात कही है, सरकार उसका हमेशा ध्यान रखेगी.

Related posts

KGMU पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, ट्रामा सेंटर का किया लोकार्पण!

Divyang Dixit
8 years ago

शोहदों से परेशान छात्रा पहुंची पुलिस के पास, छात्रा की फ़ोटो खींच युवकों ने किया ब्लैकमेल, शादी तुड़वाने के लिए अश्लील फोटो भी किये वायरल, परेशान छात्रा ने एएसपी को दिया पत्र, एएसपी ने दिए कछौना पुलिस को एफआईआर के आदेश, विरोध करने पर छात्रा के पिता को भी पीटा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

क्या हुआ था उस आधी रात के बाद, सुने सना खान की जुबानी

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version