संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में है. ये फिल्म शूटिंग के वक्त से ही विवादों में रही और जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया था जिसको लेकर विवाद खुब बड़ा. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही ये विवाद और गहरा गया है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीँ फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी कहा है कि फिल्म रिलीज़ होनी चाहिए. फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने जोरदार विरोध किया है और जमकर हंगामा हो रहा है. बता दें कि फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है.

पद्मावती को लेकर महेंद्र नाथ पाण्डेय का बयान:

  • वहीँ इस फिल्म को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय का बयान आया है.
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पद्मावती फिल्म को लेकर बयान दिया है.
  • देश की अस्मिता से छेड़छाड़ का अधिकार किसी को नहीं है.
  • महारानी पद्मावती का चरित्र वीर गाथा से भरा रहा है.
  • उनके व्यक्तित्व से यदि कोई छेड़छाड़ की गई है तो हम उसके खिलाफ हैं.
  • संपूर्ण परीक्षण होने के बाद ही रिलीज होगी फिल्म.
  • उन्होंने कहा कि कोई भी आपत्तिजनक चीज स्वीकार नहीं करेंगे.
  • कांग्रेस और हार्दिक पटेल को लेकर भी उनका बयान आया है.
  • गुजरात चुनाव में कांग्रेस नतमस्तक हो गई है.
  • सौ वर्ष से भी पुरानी पार्टी कांग्रेस नतमस्तक हो चुकी है.
  • उन्होंने कहा कि ,2 लड़कों के सामने कांग्रेस नतमस्तक हो गई.
  • इन लड़कों का लड़कपन फूहड़पन जग जाहिर है.
  • उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें