महमूदाबाद सीतापुर।। किसानों का आज और कल दोनों संकट में – भाकियू अवध

भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता गुट के द्वारा चलाई जा रही किसान न्याय यात्रा का आज तेरहवाँ दिन व तेरहवीं तहसील महमूदाबाद पर पहुंची किसान न्याय अधिकार यात्रा जिसका नेतृत्व संगठन के कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेस महामंत्री मयंक सिंह चौहान कर रहे है आज तहसील महमूदाबाद में किसानो को संबोधित करते हुए किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि दिल्ली में डेरा डाले किसानों को आज तीन माह से अधिक हो रहा है पर सरकार कोई निर्णय नही ले रही है न तो एमएसपी की गारंटी दे रही है और न तीनो बिल वापस कर रही है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है लेकिन अब आप सब संगठित होकर सड़कों पर निकलो और अपना भविष्य बचाओ वहीं प्रदेस महामंत्री मयंक सिंह चौहान ने कहा कि न तो हमको धान गेंहू का रेट सही मिलता है केंद्रों पर तौल ही नही हो पाती है बाजार में आधे रेट में अनाज बेचना पड़ता है और सरकार दोगुनी आय कर रही है गन्ने का भुगतान समय से नही हो रहा है किसानों को अपनी आजीविका चलाने में बहुत दिक्कते आ रही है मेरी सरकार से मांग है वह तीनों कानून वापस लेकर एमएसपी का गारंटी कानून बनाए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश वाली रिपोर्ट को लागू करे इसके अलावा तहसील क्षेत्र की तमाम समस्याओं को अपने ज्ञापन में शामिल करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को सौंपा।जिसमे तहसील अध्यक्ष महमूदाबाद ताहिर खां तहसील उपाध्यक्ष महमूदाबाद रजत वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा सुशील सिंह, सूबेदार,रामसरूप मुशीर सुल्तान दीपू जायसवाल तुफैल खान सैफ अली अनवर अली ओमप्रकाश गुप्ता हरिरावत गुड़िया यादव पूनम सिंह आशीष सिंह पिंटू मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित शोभित शुक्ला, धीरेंद्र सिंह टीटू रजत मिश्रा, युवा नेता सचिन शुक्ला आदि सैकड़ो की संख्या में किसान साथी व महिलाएं मौजूद रही।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें