मैनपुरी में पुलिस ने अवैध असलह बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री पर धाबा बोला. यहाँ देसी कट्टे से लेकर पिस्टल और तमाम अवैध असलह का जखीरा पुलिस के हाथ लगा है.

अवैध असलहों की फैक्ट्री पर पुलिस ने बोला धाबा-

  • मैनपुरी में पुलिस ने अवैध असलह बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री पकड़ी है.
  • यह पुलिस ने देसी कट्टे से लेकर पिस्टल और तमाम अवैध असलह बरामद किया है.
  • इसके अलावा अवैध असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये है.
  • लेकिन आरोप पुलिस से शिकंजे से भाग निकले.
  • आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
  • थाना किशनी के कमलनेर गांव में एक टयूबवैन के कमरे में ये फैक्ट्री संचालित हो रही थी.
  • पुलिस ने यह धाबा बोला और अवैध असलह बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री पकड़ी.
  • ये सफलता पुलिस चौकी कुसमरा के प्रभारी शशिकांत को मिली है.
  • बताया जा रहा है कि ये असलहों को कम दामों पर ग्राहकों को अवैध रूप से बेचा जाता है.
  • इससे पहले भी पुलिस ने कई स्थानों पर अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए कार्यवाई की है.
यह भी पढ़ें: 

बैंक में खाता खुलवाने गई महिला से गैंगरेप!

बलिया: हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त, कीमत करीब 35 लाख!

प्रवीण भाई अब बनेंगे बेसहारों का सहारा, निरामय भारत की पहल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें