भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले  में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है विधायक विजय मिश्रा के द्वारा 5 करोड़ रुपए की कीमत की सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था उस कब्जे को आज प्रशासन ने हटवाया है ग्राम समाज की जमीन पर विधायक के द्वारा बाउंड्री बनाई गई थी जिसको जेसीबी से तोड़ा गया है।

विधायक विजय मिश्रा भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं वर्तमान में वह अभी जेल में बंद हैं विधायक के रिश्तेदार ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया था जिस मामले में विधायक की गिरफ्तारी की गई थी । प्रयागराज जिले में इसके पहले विधायक की संपत्ति पर बुलडोजर चला था अब भदोही जनपद में विधायक के द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर जो कब्जा किया गया था उसको हटाया गया है ।

नवधन गांव में नेशनल हाईवे के किनारे विधायक ने 2 बीघा 7 बिस्वा ग्राम समाज की कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था जमीन के चारों तरफ ऊंची ऊंची दीवारें विधायक के द्वारा खड़ी की गई थी।

जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से बाउंड्री वाल को गिराया है अधिकारियों का कहना है कि इस ग्राम समाज की जमीन पर विधायक विजय मिश्रा के द्वारा कब्जा किया गया था यह जमीन काफी कीमती है हाईवे से पूरी जमीन सटी हुई है प्रशासन के मुताबिक इस जमीन की कीमत 5 करोड़ रूपया बताई गई है।

रिपोर्ट: अनन्तदेव पांडे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें