Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाय, गंगा औऱ टीवी पर आकर सिमट गया सत्ता का संग्राम!

last phase UP Elections

विकास की गंगा बहाने से शुरु हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रचार अंतिम क्षणों में आकर गाय, गंगा औऱ टीवी पर आकर सिमट गया..विकास का मुद्दा पीछे छोड नेताओं ने गजब मुद्दों पर बहस शुरु कर दी..जैसे ही मतदान शुरु हुआ उसके कुछ ही घंटो मे बहस को नया मोड़ दे दिया गया..उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान बेहद विचित्र था..आज सुबह उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को यह कह छेड़ने का प्रयास किया कि उन्होंने बनारस में गाय को कटा हुआ चारा नही खिलाया बल्कि साबुत चारा खिला दिया..मोदी को गाय को चारा खिलाना नही आता है..साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी टीवी पर ज्यादा आते है औऱ यह भी एक किस्म का भ्रष्टाचार है..अखिलेश का यह बयान आता उससे पहले ही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का एक ट्वीट सामने आया..उन्होंने लिखा कि मोदी ने अपना वादा पूरा नही किया..गंगा सफाई के लिये उन्होंने 20 हजार करोड़ देने की बात कही थी जिसका आधा हिस्सा भी खर्च नही हुआ..!

अब सवाल यह है कि जब चुनाव खत्म होने की कगार पर आ गया औऱ जिस वक्त सातवें चरण के सात जिलो की 40 सीटो पर मतदान हो रहा था उस वक्त गठबंधन के सूत्रधार अखिलेश औऱ राहुल का यह हमला क्यों हुआ..दरअसल इस बयान के करीब एक घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह औऱ गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के साथ सोमनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना कर रहे थे..मोदी के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी मीडिया चैनलों में शुरु हुआ..मोदी औऱ बीजेपी जो हिंदुत्व की राजनीति करते है औऱ जिनकी कोशिश लगातार इस बात की थी वह हिंदू मतों को लामबंद करे जिससे हिंदू मतो की बंटवारा जातियों के नाम पर दूसरे दलों में न होने पाये वह अपने इस मिशन मे कामयाब होते नजर आ रहे थे..ऐसे मे गाय औऱ गंगा का सहारा लेकर अच्छे लड़कों की जोड़ी ने उनके हिंदुत्व के एजेंडे में सीधे तौर पर चोट करने की कोशिश की, हालांकि कोशिश में कितनी कामयाबी मिलेगी यह तो 11 मार्च को ही पता चलेगा लेकिन इतना तय हो गया है कि इस लंबी चुनावी प्रक्रिया मे अंतिम दौर मे आते आते मुद्दे गायब हो गये औऱ जुमले हावी हो गये..!

Related posts

प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे क्रशर प्लांट मालिक, प्रदूषण से लोग बेहाल!

Sudhir Kumar
8 years ago

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल राम नाईक ने स्टूडेंट्स को दिए मेडल, गायक कलाकार सोनू निगम को D-LIT की उपाधि, समाज सेवी अरविन्द गोयल को भी D-LIT की उपाधि, गवर्नर ने D-LIT की उपाधि से किया सम्मानित, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी रहे मौजूद, चांसलर सुरेश जैन भी दीक्षांत समारोह में रहे मौजूद.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन से पहले सपाई गिरफ्तार

Neeraj Tiwari
8 years ago
Exit mobile version