आईएएस अनुराग तिवारी की संदिग्‍ध मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। हाल ही में, लखनऊ पुलिस की टीम आईएएस अनुराग की मौत की जांच के सिलसिले में बेंग्‍लुरु गई थी। यहां लखनऊ पुलिस को पता चला कि पिछले चार महीने से आईएएस अनुराग की सैलरी (ias anurag salary) कर्नाटक सरकार ने रोक रखी थी।

आखिर क्‍यों रोक रखी थी चार महीने की सैलरी?

  • कर्नाटक सरकार ने अनुराग की मौत के एक हफ्ते बाद ही 4 महीने की सैलरी उनके SBI अकाउंट में ट्रांसफर कर दी थी।
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर किन कारणों से अनुराग की सैलरी 4 महीने से रोकी गई थी।

    ये भी पढ़ें: IAS अनुराग तिवारी केस: SIT टीम आज होगी बेंगलुरू रवाना!

जन्‍मदिन के दिन मृत पाए गए थे आईएएस अनुराग तिवारी!

  • 2007 बैच के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी अपने ही जन्‍मदिन के दिन लखनऊ के मीराबाई गेस्‍ट हाउस के पास मृत पाए गए थे।
  • अनुराग की उम्र महज 36 वर्ष थी और उनका जन्‍मदिन 17 मई को था।
  • डिप्‍टी एसपी अवनीश मिश्रा के नेतृत्‍व में पुलिस टीम बेंग्‍लुरु गई थी।
  • यहां आने पर पता चला कि आईएएस अनुराग की चार महीने की सैलरी कर्नाटक सरकार ने रोक रखी थी।
  • अवनीश मिश्रा ने बताया कि कर्नाटक सरकार ने 22 आईएएस अफसरों की सैलरी रोकी थी।

    ये भी पढ़ें: IAS अनुराग तिवारी हत्या: आज बयान लेने बहराइच जाएगी पुलिस!

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • अनुराग LDA के वीसी के साथ उनके 19 नंबर कमरे में मीराबाई मार्ग गेस्ट हॉउस में रुके थे।
  • 17 मई को सुबह करीब 6:30 बजे उनका शव मीराबाई मार्ग पर गेस्टहाऊस के निकट लगे ट्रांसफार्मर के सामने सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला।
  • राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान जेब से पर्स और पैसे मिले।
  • जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
  • प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, मृतक अधिकारी के मुंह और सिर पर चोट के निशान थे।
  • पूछताछ में पता चला है कि वह मंसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद दो दिन पहले लखनऊ आये थे।
  • फिलहाल मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है।

    ये भी पढ़ें: वीडियो: IAS अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या, FIR दर्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें