पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो बंदूक को चोरी करके उनके फर्जी लाइसेंस बनाते थे और लाइसेंस को स्वयं रिन्यूवल भी करते थे. एक बंदूक के अलावा इनके पास दर्जनों मुहरे बरामद हुई है जिसमें इटावा डीएम ,फील्ड गन फेक्ट्री कानपुर सहित जिले के आलाधिकारियों की मुहरें बरामद की है और 2 फर्जी असलहा लाइसेंस, 5 कारतूस, पकड़े गए दोनों अपराधियों पर कई मुकदमें दर्ज है ।
बंदूक को चोरी करके बनाते थे उनके फर्जी लाइसेंस

Make fake license after stolen guns in etawah district