[nextpage title=”Banks and ATM” ]
उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव की शख्ती के कारण यूपी के सभी जिलों के थानों में इंस्पेक्टर की तैनाती के आदेश दिए गए तो पुलिस महकमें में भूचाल आ गया। थानों की कमान संभाल रहे उप निरीक्षकों को बोरिया बिस्तर बांधना पड़ा। लखनऊ में 43 थानों में ज्यादातर थानों पर इंस्पेक्टरों की तैनाती कर दी गई है। चुनाव आयोग के निर्देश से हालात यह हो गए हैं कि यूपी के महिला थानों में भी कई जगह मर्द इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। पुलिस विभाग के इस कदम ने महिला थानों की उपयोगिता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

अगले पेज पर पढ़िये आखिर क्यों उठाया गया यह कदम:

 

[/nextpage]

[nextpage title=”Banks and ATM” ]

 

महिला इंस्पेक्टरों की कमी के चलते तैनात किये गए ‘मर्द’

  • प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाली अभद्रता को देखते हुए महिला थानों की स्थापना की गयी थी।
  • पिछले दिनों चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस थानों में इंस्पेक्टर तैनात करने का आदेश दिया तो पुलिस महकमा जल्दबाजी में भूल कर बैठा।
  • इंस्पेक्टरों की तैनाती का सिलसिला शुरू होते ही यूपी के कई जिलों में महिला थानों में महिला इंस्पेक्टरों की कमी के चलते आनन- फानन में ‘मर्द’ थानेदारों को तैनाती दे दी गयी।

यूपी के 10 जिलों में सामने आयी गड़बड़ी

  • पुलिस सूत्रों के अनुसार यूपी के 43 महिला थानों में से करीब 10 में इस तरह की गड़बड़ी सामने आ चुकी है।
  • बताया जाता है कि गाजियाबाद में डालचंद को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है।
  • कासगंज में सीपी सिंह को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है।
  • हाथरस में अशोक शर्मा को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है।
  • सिद्धार्थनगर में डीके मिश्रा को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है।
  • जबकि जिले के गुलेहरा थाने में सुमन तिवारी महिला इंस्पेक्टर तैनात हैं।
  • एसपी ने उन्हें आपस में बदलने तक की जहमत उठाना भी ठीक नहीं समझा।
  • चित्रकूट में सुभाष चौरसिया को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है।
  • हमीरपुर में धर्मराज यादव को महिला थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है।
  • महोबा, बंदा सहित कई जगह पुरुष ही महिला थाने के इंस्पेक्टर हैं।
  • चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने का पुलिस महकमा दरकिनार कर यह कारनामा कर बैठा है।

यूपी के 1500 थानों में तैनात किये गए इंस्पेक्टर

  • डीजीपी मुख्यालय ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद यूपी के करीब 1500 थानों में इंस्पेक्टरों की तैनाती का काम पूरा कर लिया है।
  • इस बार का ध्यान भी रखा गया है कि उन्हें गृह जनपद में तैनाती न मिल सके।
  • यूपी में 1500 थानों में इंस्पेक्टर तैनाती हो चुकी है।
  • उत्तर प्रदेश में 43 महिला थाने हैं जबकि 456 महिला सब इंस्पेक्टर के अलावा 12 हजार 665 महिला कांस्टेबल हैं।
  • हाल ही में पुलिस भर्ती के दौरान बड़े पैमाने पर महिलाओं ने भी आवेदन किया था।
  • महिला सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए एक पद के लिए आए करीब 150 आवेदन पुलिस विभाग में महिलाओं के रुझान की गवाही दे रहे हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • जब महिला थानों में मर्द थानेदारों की तैनाती के बारे में एडीजी कानून- व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला थानों में पुरुष इंस्पेक्टरों की तैनाती का मामला पता चला है।
  • हमारी कोशिश है कि जल्द ही महिला थानों में अन्य शाखाओं से महिला इंस्पेक्टरों का तबादला कर उन्हें थानों कमान सौंपी जाए।
  • इससे महिला थानों में महिलाओं का विश्वास बढ़ेगा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें