मध्य प्रदेश के मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ हुए रेप केस के चलते पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी अपनी बात रखते हुए बॉलीवुड को घेरा. मालिनी अवस्थी का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों पर हमला बोलते हुए कहा कि सेलेबस के आक्रोश में भेदभाव है.

बॉलीवुड के आक्रोश में भेदभाव!

मालिनी ने ट्वीट किया, ‘कठुआ पर शर्म आई और मंदसौर पर जुबां पर ताले! आक्रोश में भेदभाव! बॉलीवुड में अब न कोई तख्ती लटका रहा, न ही कोई विदेशी अखबारों और मीडिया में भारत को बदनाम करता हुआ लेख लिख रहा। न घंटों विलाप करने वाले एंकर अब व्यथित दिख रहे! बच्चियों में भी भेदभाव का दोहरा मापदंड सिर्फ सेक्युलर कर सकते हैं।’

इस ट्वीट के बाद से ही कई लोगों ने मालिनी अवस्थी को ट्रोल भी किया तो कई ने इसे राजनीतिक रूप देने की कोशिश करी. लेकिन बहुत से लोगों ने मालिनी का साथ देते हुए, बॉलीवुड को ट्रोल करना शुरू कर दिया जो कठुआ रेप केस के वक़्त इसका विरोध कर रहे थे.

7 साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला:

मालूम हो, दिल दहला देने वाला रेप का यह मामला 27 जून को सामने आया था. जिसमें सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की बात सामने आई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान करी. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने पूरी प्‍लानिंग की थी और लंबे समय तक स्‍कूल के मासूम बच्‍चों पर नजर रखी थी.

इससे पहले हुए कठुआ रेप केस में बॉलीवुड ने अपनी आवाज उठाई थी. लेकिन मंदसौर मामले में बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी  थोड़ी खटक रही है. इसको देखते हुए मालिनी अवस्थी ने सेलिब्रिटीज को ट्वीट कर लताड़ा.

ये भी पढ़ें: भाजपा की नीतियां जनविरोधी और खासकर महिला विरोधी: अखिलेश यादव

ये भी पढ़ें:एसटीएफ करेगी पॉलिटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय हत्याकांड की जांच

ये भी पढ़ें:बेटी की तलाश में 35 दिनों से भटक रहा फौजी पिता, अपहरण के बाद नहीं ढूंढ पाई पुलिस

ये भी पढ़ें: Exclusive: शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल ने लड़की से की अश्लीलता, कैमरे में हुआ कैद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें