स्थानीय थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में 27 मई दिन रविवार रात्रि 9 बजे फूलचंद्र गुप्ता के किराना की दुकान पर रजनीपुर गांव निवासी उनके रिश्तेदार शिवकुमार उर्फ भोलानाथ गुप्ता बैठे कर दोनों आपस में हिसाब कर रहे थे. बदमाशों ने उन दोनो पर लक्ष्य बनाकर दो गोली मारते हुए फरार हो गए थे. दुकानदार फूलचंद गुप्ता पुत्र राम-लखन गुप्ता निवासी लालगंज ने थानाध्यक्ष विमल प्रकाश राय को लिखित तहरीर देकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किए थे. जहां पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 307 IPC ऐक्ट 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बुधवार को विकास सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा को गिरफ्तार करते हुए जिनके पास से एक अदद कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। जबकि वहीं एक और साथी फरार बताया जा रहा है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें