Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पत्नी के तलाक बोलने पर पति ने प्रेमी को गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

Husband Arrested for Shot Boyfriend of Wife After Wife Said Triple Talaq

Husband Arrested for Shot Boyfriend of Wife After Wife Said Triple Talaq

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पत्नी ने पति को तीन बार तलाक बोला तो उसने महिला के प्रेमी को गोली मार दी। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गोली मारने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है और वह पिछले 4 सालों से महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। फिलहाल, उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युसूफ उर्फ भैय्यू पुत्र इस्माइल निवासी भीखम खा सहादतगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसे जेल भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को ठाकुरगंज के कालीचरण कॉलेज के पास आरोपी ने पीड़ित आकाश शुक्ला को अपनी पत्नी निदा बानो उर्फ निशा शुक्ला के साथ मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान उसने दोनों के ऊपर फायर झोंक दिया। एक गोली आकाश के पेट में लगी जबकि एक गोली निदा के कंधे को छूते हुए निकल गई। सरेराह गोली चलने की घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। अवसर पाकर हमलावर वहां से भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पीड़ितों को ट्रॉमा सेंटर ले आई। यहां आकाश की गंभीर हालात को देख उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]4 साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में थी महिला [/penci_blockquote]
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राजाजीपुरम निवासी लूट का आरोपी आकाश शुक्ला एक महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। वह चार वर्षों से चौपटिया निवासी निदा बानो के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। निदा ने आकाश के साथ रहने के लिए अपना नाम बदलकर निशा शुक्ला कर लिया था। निदा का पति भय्यू इसका अक्सर विरोध करता था। पुलिस के मुताबिक भय्यू ने शनिवार को निदा को फोन किया और उस पर अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा। निदा ने बताया कि पति की हरकतों से आजिज आकर उसने फोन पर ही उसे तीन बार तलाक बोलकर पीछा छुड़ाने का प्रयास किया। इससे नाराज भय्यू ने निदा और उसके प्रेमी को देख लेने की धमकी दी थी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पहले से घात लगाकर बैठा था आरोपी [/penci_blockquote]
रविवार को आकाश अपनी बाइक से निदा को कालीचरण कॉलेज के पास लेने आया था। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे भय्यू ने दोनों को रास्ते में रोक लिया। बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहानुसी हुई। तभी भय्यू ने कमर से पिस्टल निकालकर आकाश और निदा पर फायर झोंक दिया। इस हमले में आकाश के पेट के नीचले हिस्से में गोली जा लगी। जबकि निदा के कंधे को गोली छूती हुई निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां आकाश की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। वहीं निदा का प्राथमिक उपचार होने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि घायल आकाश का पुराना अपराधिक इतिहास है। फिलहाल हमलावर भय्यू का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल कर आरोपी को धर दबोचा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]छुटकारा पाने के लिए पकड़ा था लुटेरे आकाश का साथ [/penci_blockquote]
तालकटोरा के राजाजीपुरम का रहने वाला आकाश शुक्ला के ऊपर लूट, चोरी सहित कई अन्य मामलों में करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं। आपराधिक घटनाओं के दौरान ही निदा की आकाश से मुलाकात हुई थी। पुलिस के मुताबिक आकाश निदा के ऊपर लूट की रकम को उड़ाने लगा था। उसकी इस शहखर्ची को देख दोनों एक साथ रहने लगे। इससे भय्यू नाराज हो गया था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जेल जाने के बाद दोबारा पति के पास आ गई[/penci_blockquote]
आकाश के लूट के मामले में जेल जाने पर निदा दोबारा भय्यू के पास आकर रहने लगी। इसी बीच आकाश को कोर्ट से जमानत मिल गई। इस पर वह दोबारा उसके साथ जाकर रहने लगी। पुलिस का कहना है कि दोनों के संबंध को लेकर भय्यू का आकाश से कई बार विवाद भी हुआ था। रूमी गेट के पास पुलवामा हमले को लेकर मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन चल रहा था। इसे लेकर एएसपी पश्चिम, एएसपी एलआईयू सहित कई थानो की फोर्स वहां पहले से ही मौजूद थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

गंगा बाढ़ प्रबंधन कमीशन के लिए ज़मीन आवंटन को कैबिनेट की मंजूरी

Shashank Saini
7 years ago

Live: स्मार्ट सिटी में 60 हजार करोड़ की योजनायें पूरी की-PM मोदी

Shivani Awasthi
7 years ago

हरदोई में शिक्षिका ने छात्राओं को तो सीतापुर में मासूम को पीटा

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version