Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विधानसभा के युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, महिला सिपाहियों ने बचाई जान

राजधानी लखनऊ के विधानसभा के उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित विधानभवन के सामने पहुंचा और आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। इससे पहले पीड़ित अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाता कि मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल शिवकुमारी और सुस्मिता यादव ने उसे दबोच लिया। आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले गई। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वह आत्मदाह कर लेगा। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। वह जिला प्रशासन से लेकर हर जगह न्याय के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र में पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद पांडेय (35) अपने परिवार के साथ रहता है। पीड़ित शनिवार को दोपहर 12 बजे विधानसभा के सामने पहुंचा। वह अपने ऊपर तेल डालने का प्रयास कर रहा था तभी विधानसभा की सुरक्षा में पैनी नजर रखने वाली महिला सिपाही शिवकुमारी और सुस्मिता यादव ने उसे धर दबोचा। महिला सिपाहियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने साथ लिया और कार्रवाई का आश्वासन देकर कोतवाली ले गई। पुलिस ने कोतवाली में आगे की कार्रवाई की।

पीड़ित का आरोप है कि दबंगो ने उसका घर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी। पीड़ित की पिटाई करने के बाद मामले में पुलिस के कोई कोई कार्रवाई नहीं की इससे आहत होकर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित का आरोप है तमाम जिमेदार अफसरों यहां तक कि सीएम योगी आदित्यनाथ तक अपनी फरयाद लेकर गया। मगर पुलिस ने अब तक दबंगो पर कोई करवाई नहीं की। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पुलिस पीड़ित को न्याय दे पायेगी या नहीं।

ये भी पढ़ें- बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने युवक को बेरहमी से पीटा, लव-जिहाद का आरोप

ये भी पढ़ें- रायबरेली रैली: कांग्रेस की ‘पंचवटी’ पर अब फहराया जायेगा भगवा झंडा

ये भी पढ़ें-  बदल रही हैं यूपी की व्यवस्थाएं, एम्बुलेंस से चारपाई पर आ गए मरीज

ये भी पढ़ें- मथुरा में आईपीएल टी-20 मैच में सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अब साक्षी महाराज ने नाइट क्लब का उद्घाटन कर की योगी सरकार की फजीहत

ये भी पढ़ें- सीतापुर में महिला से चार युवकों ने किया गैंगरेप

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें-  सपा कार्यकर्ताओं की गुंडई: युवक को पार्टी कार्यालय के पास बुरी तरह पीटा

Related posts

यूपी में 74 आईएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट!

Sudhir Kumar
7 years ago

अवैध वसूली में मंडी इंस्पेक्टर समेत 3 सस्पेंड, हाइवे पर चेकिंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, वसूली करते कैमरे में कैद हुए थे इंस्पेक्टर, जांच के बाद उपनिदेशक ने की कार्यवाही, कृषि उत्पादन मंडी समिति का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शाहजहांपुर -दो इनामी बदमाश पकड़े गए.

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version