Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई: बीच सड़क पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, पेट पर मारी लात

man brutally beaten to women near police line hardoi

man brutally beaten to women near police line hardoi

यूपी के हरदोई जिला में एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, हरपालपुर थाना क्षेत्र के सतौथा गांव में रहने वाले रामप्रकाश ने अपनी बेटी शिवानी की शादी 4 साल पहले सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा रहने वाले शैलेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन उसके बाद मामला बिगड़ गया। पिछले 1 वर्ष से शिवानी अपने मायके में ही रह रही थी। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद की थाने पर शिकायत की गई थी।

इसके बाद मामला सुलझाने के लिए रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों पति-पत्नी आए हुए थे। पुलिसकर्मियों ने यहां दोनों को समझाया इसके बाद दोनों पुलिस लाइन के बाहर निकल गए। यहां दोपहर 2:15 बजे दोनों के बीच आपसी विवाद होने लगा। बातों-बातों में बात बढ़ गई और दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस लाइन के गेट के सामने चौराहे पर पति-पत्नी ने सड़क को ही अखाड़ा बना दिया और जमकर मारपीट करने लगे।

इस दौरान पति ने अपनी पत्नी के पेट पर लात मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे व जूते चप्पल चले। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन सिरफिरा पति उनसे भी भिड़ गया। तभी भागते हुए पुलिसकर्मी आए और आरोपी पति को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है और मामला सुलझाने में जुटी हुई थी।

ये भी पढ़ें- ठाकुरगंज में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

ये भी पढ़ें- चित्रकूट: खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार वैन, 5 लोगों की मौत 4 घायल

ये भी पढ़ें- यूपी में एनकाउंटर: ताबड़तोड़ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी श्रवण चौधरी ढेर

ये भी पढ़ें- सीतापुर में डबल मर्डर: पति ने कर दी पत्नी और बेटी की बांके से काटकर हत्या

Related posts

ग्रामीणों के होली मिलन समारोह में चली गोलियां, पांच युवकों ने समारोह में चलाई गोलियां, चार मौके से फरार एक को ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौपा, घटना शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव पैगाम की.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानपुर: कृषि अनुसंधान परिषद के कार्यक्रम में आज शिरकत करेंगे CM!

Mohammad Zahid
8 years ago

शिक्षामित्रों की लड़ाई में कूदे अखिलेश, BJP को घेरने की चली ये चाल

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version