Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाय को डंडा मारने के विरोध में युवक पर किया तलवार से हमला

Man Brutally Injured After Killing attacked with Sword by Goons FIR Registered

Man Brutally Injured After Killing attacked with Sword by Goons FIR Registered

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। यहां दूध लेने जा रहे एक व्यक्ति ने जब एक बेजुबान पशु गाय को डंडा मारने का विरोध किया तो दबंग व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ मिलकर युवक को डंडे से पीट दिया। युवक मार खा कर अपने घर चला गया। पीड़ित का पुत्र जब अपने कार्यालय से वापस आया और निहत्थे घटना के बारे में पूछने पिता को लेकर आरोपी के पास जा रहा था तभी आरोपी ने अपने बेटों के साथ उसपर हथियार और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस बीच उसके पिता पर आरोपी ने तलवार से हमला कर मरणासन्न कर दिया। इससे भी जब गुंडों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने उन्हें गला दबाकर मारने की कोशिश की।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन घटना को दबा दिया गया। लहूलुहान हालत में पीड़ित को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया यहाँ से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित और उसके घरवालों को अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। घरवाले की घटना के बाद से बहुत डरे हुए हैं। थाना प्रभारी इंदिरानगर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उसी दिन पंजीकृत कर लिया गया था। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। वहीं, पुलिस ने एक क्रॉस एफआईआर आरोपी पक्ष की तहरीर पर पीड़ित के खिलाफ भी दर्ज की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आरोपी ने मारा बेजुबान गाय को डंडा[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर, पंत नगर की है। मकान नंबर 82/91 में रहने वाले विक्रम कुमार भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 13 नवंबर दिन मंगलवार को पिताजी दिनेश चंद्र भट्ट शाम को करीब 6:30 बजे दूध लेने जा रहे थे। रास्ते में मोहल्ले में रहने वाले दीवान सिंह फड़तियाल ने गाय को डंडा मारा। इसका दिनेश चंद्र भट्ट ने विरोध करते हुए कहा कि गाय को डंडा क्यों मार रहे हो भाई। इसी बात पर दीवान सिंह ने अपने छोटे पुत्र जसवंत फड़तियाल के साथ पिताजी पर डंडे से प्रहार कर दिया। लेकिन उस वक्त पिताजी ने कुछ ना करते हुए दूध लेने चले गए। इस घटना को हमारे मोहल्ले में कई महिलाओं ने देखा कि कैसे दीवान सिंह ने पिताजी का कॉलर पकड़ा और डंडे मारे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]शिकायत करने जाते ही किया तलवार से जानलेवा हमला[/penci_blockquote]
विक्रम ने बताया कि वह शाम को विक्रम 8:00 बजे जब ऑफिस से घर वापस आए तो उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद वह शिकायत करने उनके घर पर जा रहे थे। लेकिन दीवान सिंह घर के सामने ही मिल गए। मैंने इस घटना का जिक्र किया तो उन्होंने अपने तीन लड़कों दीनू ऊर्फ दिनेश फड़तियाल, जितेंद्र फर्त्याल उर्फ जानी तथा जसवंत फड़तियाल उर्फ कालू के साथ मिलकर पिताजी पर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। दीवान सिंह फड़तियाल ने पिताजी पर तलवार से प्रहार कर दिया। इससे उनका सर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। उनके बेटे दिनेश ने पिताजी का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गला दबाकर किया जान से मारने का प्रयास, चेन लूट का आरोप[/penci_blockquote]
आरोप है कि जसवंत फड़तियाल और जितेंद्र ने विक्रम पर भी जानलेवा हमला किया। आरोप है कि गुंडों ने पीड़ित की चेन लूट ली तथा जमीन पर गिरा कर गला दबाकर मारने की कोशिश की। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पीड़ित का पिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डॉक्टरों ने घायल अवस्था में दिनेश को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस पर धाराओं में खेल करने का आरोप[/penci_blockquote]
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 323 और 508 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी पक्ष की तहरीर के आधार पर पीड़ित के खिलाफ धारा 323, 504 और 452 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंदिरानगर ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इंदिरानगर पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। जान से मारने के प्रयास के बावजूद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 नहीं लगाई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

Kalindi Express: लहराया लाल कपड़ा और बचाई सैकड़ों की जान

Sudhir Kumar
7 years ago

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा चला बुल्डोजर

Desk
2 years ago

शिवपाल के महासचिव बनने पर सपा के पूर्व बाहुबली की हो सकती है घर वापसी

Shashank
6 years ago
Exit mobile version