Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ के युवक ने चालक का धर्म देखकर रद्द कर दी ओला कैब

राजधानी लखनऊ में एक युवक द्वारा चालक का मजहब देखकर ओला कैब की बुकिंग निरस्त किए जाने का मामला सोशल मीडिया में बहस का विषय बन गया है। ट्विटर अकाउंट पर छिड़ी इस जंग पर ओला ने सफाई देते हुए कहा है कि वह भारत की तरह ही सेक्युलर प्लेटफार्म है। वह अपने ड्राइवर्स और कस्टमर्स में जाति, धर्म, लिंग या पंथ के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता है।

घटनाक्रम के अनुसार, लखनऊ में अभिषेक मिश्र नामक एक ओला कस्टमर ने कुछ दिन पहले कैब को इसलिए निरस्त कर दिया था, क्योंकि कैब का ड्राइवर एक समुदाय विशेष से था। इसके बाद अभिषेक ने निरस्त की गई कैब से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया। इसमें लिखा गया था कि वह अपने पैसे जिहादियों को नहीं देना चाहता है। अभिषेक का ट्वीट वायरल होने के बाद ओला ने तुरंत इस पर सफाई दी और ओला को एक धर्मनिरपेक्ष प्लेटफार्म करार देते हुए प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर छिड़ी इस जंग के जवाब में ओला कैब ने कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों और ड्राइवर्स से आग्रह करते हैं कि वे एक-दूसरे से सम्मान के साथ व्यवहार करें।

ट्विटर पर छिड़ी बहस, रेशमी का ट्वीट से उठा विवाद

अभिषेक के ट्विटर अकाउंट को देखने से पता चलता है कि उसने ओला कैब रद करने का कदम बेंगलुरु की रेशमी आर नायर की उस फेसबुक पोस्ट के जवाब में उठाया था, जिसमें रेशमी ने रुद्र और हनुमान के पोस्टर वाली कैब में ट्रैवल न करने की बात कही थी। रेशमी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, मैं रेप टेररिज़म को बढ़ावा देने के लिए और रेपिस्टों का पेट भरने के लिए अपना पैसा नहीं दूंगी।

ये भी पढ़ें- खौफ के साये में दारोगा: बदमाशों के डर से परिवार सहित किया पलायन

ये भी पढ़ें- मेरठ के एएसपी सिटी की तानाशाही: सड़क पर लोगों को पीटा दीं गंदी गालियां

ये भी पढ़ें- बंथरा: हरौनी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से दो यात्रियों की मौत, हंगामा

ये भी पढ़ें- एएसपी ने WhatsApp ग्रुप पर की गंदी पोस्ट, मीडिया को बताया वैश्या

ये भी पढ़ें- इटावा: थाने के भीतर पुलिसकर्मियों पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Related posts

प्यासी बुजुर्ग माँ को अपने हाथ से पानी पिलाकर क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियाद

Sudhir Kumar
6 years ago

SDM के आदेश नहीं मानते थानेदार, लेखपाल, आदेश के बावजूद जमीन पर करा दिया कब्जा, दलित की जमीन पर करवा दिया कब्जा, जमीन पर अवैध निर्माण भी करवा दिया, पीड़ित पहुंचा जिलाधिकारी की चौखट पर, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कंदरावां का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

तीसरे हत्यारोपी ने किया सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version