यूपी में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। कानपुर में हुए दो सड़क हादसों में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कानपुर में भीषण सड़क हादसा की राहगीरों द्वारा  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक राहगीर को कुचला 

  • कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के बिठूर रोड तिराहे पर नो एंट्री में घुसे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
  • मृतक की शिनाख्त दिलसुख (58) निवासी ककवन थाना बिल्हौर कानपुर नगर के रूप में हुई है।
  • स्थानीय लोगों ने शहर में नो एंट्री के बाद भी पुलिस की साठगांठ से ट्रक घुसने का आरोप लगाया।
  • लोगों का कहना है कि नो एंट्री में घुसने के चलते आये दिन हादसे होते हैं।
  • घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
  • पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोहरे के चलते आमने सामने की भिड़ंत

  • दूसरी घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के शंभूआ गांव के पास की है।
  • यहां हमीरपुर रोड पर कोहरे की वजह से एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
  • हादसे के दौरान डंपर का ड्राइवर करीब 3 घंटे तक फंसा रहा।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद दे डम्पर को कटवाकर चालक को निकलवाया।
  • पुलिस ने चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
  • कानपुर में भीषण सड़क हादसा के दौरान मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया जिसे काफी देर बाद दुरुस्त किया जा सका।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें