राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक रतन स्क्वायर के नाम से मशहूर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से जमीन पर आ गिरा।
- इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
- मृतक सचिवालय में संविदा कर्मी के रूप में कार चालक था।
- जहां मृतक के परिजन उसकी मौत को संदिग्ध बता रहे हैं।
- वहीं पुलिस का कहना है कि संविदा कर्मी ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या की है।
- पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है।
- शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लुहुलुहान होकर तड़पने लगा था युवक
- जानकारी के अनुसार, शैलेन्द्र त्रिपाठी (40) निवासी कमला नेहरू नगर कल्याणपुर गुडंबा संविदा पर सचिवालय में कार्यरत थे।
- जहां पर वह कार चालक के रूप में कार्यरत थे।
- बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर शैलेन्द्र त्रिपाठी कैसरबाग के बर्लिगटन चौराहे के पास स्थित रतन स्क्वायर की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से नीचे गिरकर लुहुलुहान होकर तड़पने लगे।
- यह देखकर मौके पर हड़कंप मच गया।
- आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शैलेन्द्र को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
- जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- कैसरबाग प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र त्रिपाठी किस तरह से रतन स्क्वायर पहुचें इस बात का पता नहीं चल सका है।
- मृतक की पत्नी अर्चना त्रिपाठी बाराबंकी स्थित एक प्राईवेट स्कूल में प्रधानाचार्य हैं।
- जो रोज की तरह स्कूल जाने के लिये निकल गयी थी।
- उनके अनुसार दोपहर करीब 12 बजे उनकी शैलेन्द्र से मोबाईल से बात हुयी थी, तब तक सब कुछ नार्मल था।
- जिसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
शेयर मार्केट में लगा था पैसा
- पुलिस के अनुसार शैलेन्द्र अपना मोबाईल फोन व पर्स व बाइक समेत अन्य सामान घर पर ही छोड़ कर आ गये थे।
- शनिवार होने के कारण इस बिल्डिग़ में चल रहे कई कार्यलय बन्द थे।
- जिसके कारण यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि वह यहां पर किसके साथ आये थे और किस तरह बिल्डिंग के अन्दर गये और कैसे नीचे गिर गये।
- बिल्डिग़ में लगे सीसीटीवी कैमरों को सोमवार को सारे आफिस खुलने के बाद ही इसकी जांंच की जायेगी।
- पुलिस का कहना है उन्होंने शेयर मार्केट में भी पैसे लगाए थे हो सकता है कि घटा आने की वजह से उन्होंने आत्महत्या की हो लेकिन यह जांच का विषय है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#contractualist
#death
#falling
#Junking
#Kaiser Bag
#Lucknow Police
#Multistory Building
#ratan square building lucknow
#ratan square se girkar yuvak ki maut
#Ratan Squirey
#secretariat
#Shailendra Tripathi
#कूदकर
#कैसरबाग
#गिरकर
#मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
#मौत
#रतन स्कवॉयर
#लखनऊ पुलिस
#शैलेन्द्र त्रिपाठी
#सचिवालय
#संविदाकर्मी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.