Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रेलवे की हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा सनकी युवक, तमाशा देखते रहे लोग

Man doing stunt on railway power line at balamau railway station

Man doing stunt on railway power line at balamau railway station

इसे नादानी कहें या पागल पन लेकिन हकीकत है। हैरतअंगेज करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हरदोई जिला के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां कछौना कोतवाली के अतंर्गत बालामऊ रेलवे स्टेशन पर उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक रेलवे लाईन के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाईन के पोल पर चढ गया। युवक को उसके मामा रघुवर यादव निवासी गोरखपुर को जीआरपी बालामऊ के इंचार्ज अमर सिंह ने सुपुर्दगी में दिया है। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान है।

सांस रोंका कर तमाशा देखते रहे लोग

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यह युवक रेलवे लाइन के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के आसपास ऐसे घूम रहा है जैसे कि जमीन पर चल रहा है। ट्रेनों को गति देने वाली बिजली के तारों से 10 फिट कोई परिंदा जब गुजरता है तो विस्फोट के साथ वह दुनिया छोड़ देता है। लेकिन यह युवक पोल पर चहलकदमी कर रहा है। इस सनकी युवक का स्टंट देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई।

अपनी जान की परवाह ना करते हुए युवक लाईन के पोल को पार कर दूसरी तरफ सकुशल उतर भी गया। इस दौरान लोग सांस रोंका कर तमाशबीन बने रहे। हालांकि घटना में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके पोल से ऊतरते ही रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में जरूर ले लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाईटेंशन लाइन पर चढ़े युवक की पहचान गिरजेश कुमार (35) पुत्र राम प्रेम निवासी चौक बाजार महराजगंज के रूप में हुई है। ये घटना शुक्रवार की रात एक बजे के आसपास की बताई जा रही है। फिलहाल जीआरपी ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जीआरपी और आरपीएफ की घनघोर लापरवाही

हरदोई के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर युवक के मौत का स्टंट करता रहा लेकिन इस दौरान रेल्बे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी। यहां घटनास्थल से महज 50 कदम की दूरी पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस चौकी है लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि आरपीएफ व जीआरपी के लोग भी इस तमाशे को देखते रहे। स्थानीय लोगों का आरोप है की रेलवे की दोनों चौकियों पर तैनात रेलवे सुरक्षाबल केवल वसूली में लगा रहता है। कोई भी लापरवाही का फायदा उठाकर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। बालामऊ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान के भरोसे चल रही है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में 7 एनकाउंटर, 7 बदमाश गिरफ्तार 6 सिपाही घायल

ये भी पढ़ें- हार से तिलमिलाई सरकार ने किया 37 आईएस अफसरों का तबादला

Related posts

मोहर्रम और भंडारे को लेकर कुंडा में सख्ती, शेखपुर में भंडारे की अनुमति नहीं

Desk
5 years ago

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज विवाह एवं निकाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 110 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा, जिसका आयोजन सहारनपुर-दिल्ली रोड पर चुनेटी फाटक के पास एक बैंकेट हॉल में सम्पन्न कराया जाएगा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पर्यावरण संरक्षण के लिए लखनऊ के डीएम की घोषणा, नगर निगम की सभी पार्किंगों से साइकिल शुल्क ख़त्म

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version