उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में (man eating tiger) शाम मवेशियों के लिए चारा लेने गए एक किसान को बाघ ने हमला कर निवाला बना लिया। सोमवार सुबह गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

इसने कई महिलाओं को अश्लील कॉल एवं भेजे थे मैसेज

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • जानकारी के अनुसार, मैलानी क्षेत्र के पसियापुर ग्रंट डाटपुर गांव निवासी प्रेमचंद (52) पशुओं के लिए देवीपुर बीट क्षेत्र के पास खेत से चारा लेने गया था।
  • देर शाम तक व घर वापस नहीं लौटा।
  • जिस पर ग्रामीणों के साथ परिजन उसकी तलाश के लिए निकले, लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला।

मौसा कहकर पैर छुए और 10000 नगद ले उड़े टप्पेबाज

  • सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में प्रेमचंद का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए।
  • ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कर्मी और वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
  • क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि शव के पास ही खून से सने बाघ के पंजों के निशान भी मिले हैं।

लोहिया अस्पताल मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार

  • बाघ के हमले से ही ग्रामीण की मौत हुई है।
  • वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजवारीजनों को (man eating tiger) दस हजार रुपये नकद सहायता राशि देने के साथ ही ग्रामीणों को बाघ से सतर्क रहने की सलाह दी है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का फ्लैट में शव मिलने से हड़कंप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें