यूपी के हाथरस जिला में रविवार सुबह एक युवक का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पायी। जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शव की पहचान कराने में जुटी जीआरपी

  • जानकारी के मुताबिक, मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जीआरपी के क्षेत्र का होने के चले हाथरस GRP के सुपुर्द कर दिया।
  • जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
  • जीआरपी के अनुसार, हाथरस रेलवे सिटी ​स्टेशन ​​GRP ​थाना ​क्षेत्र के तालाब चौराहे के पास पड़ा मिला।
  • अज्ञात व्यक्ति का शव​ रेलवे सिटी स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला।
  • लेकिन अभी ये कहा नहीं जा सकता की जिस व्यक्ति का शव मिला है उसकी मौत ट्रेन की चपेट आकर हुई है या ट्रेन से गिरकर इसकी मौत हुई है ये अभी जाँच का विषय है। जीआरपी के उप निरीक्षक शिव सरन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें