राजधानी में लगातार ताबड़तोड़ हो रही हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चिनहट इलाके का है। यहां लोनापुर गांव में बदमाशों ने छत पर सो रहे माली के गले पर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्‍या कर (man found dead) दी।

  • युवक की हत्या करने के बाद हत्यारे उसका शव छत पर छोड़कर फरार हो गए।
  • सुबह जब घरवालों ने छत पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
  • इसकी सूचना घरवालों ने पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें- पत्नी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर पुलिस चौकी पहुंचा पति!

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के लोनापुर गांव निवासी धर्मराज यादव (40) अविवाहित है। धर्मराज अपने छोटे भाई के साथ मकान में रह रहा था।
  • रविवार शाम को छोटा भाई अपने ससुराल चला गया था।

ये भी पढ़ें- शिवराज सरकार ने करवाई है किसानों की हत्या: आप!

  • घटना के समय माली घर में अकेला था।
  • घर के अन्‍य सदस्‍य रिश्‍तेदार के यहां गए हुए थे।
  • सोमवार को दोपहर में पड़ोसी माली को बुलाने उसके घर पहुंचा तो छत पर रक्‍तरंजित लाश देख उसके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें- वीडियो: प्रेमिका के सामने प्रेमी की सड़क पर पिटाई!

  • उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
  • धर्मराज के गले पर धारदार के साथ ही नुकीले हथियार से किए गए दो घाव मिले हैं।
  • साथ ही मौके से गांजे की पुडि़या समेत अन्‍य आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
  • घटनास्‍थल पर पहुंचे एसपी उत्तरी अनुराग वत्‍स ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया हत्‍या के पीछे मृतक के ही किसी परिचित का हाथ लग रहा है।

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 हत्या: कार में मिली किशोरी की लाश, रेप की आशंका!

  • परिजनों को सूचना दे दी गई है।
  • उनके आने पर धर्मराज के बारे अन्‍य जानकारी मिलेगी।
  • पुलिस घटना की वजह के साथ ही धर्मराज की किसी से दुश्‍मनी थी या नहीं इसके बारे में भी छानबीन कर रही है।
  • वहीं जमीनी विवाद की भी बात निकलकर सामने आ रही है।
  • पुलिस ने घटना में किसी करीबी के ही शामिल होने की आशंका जताई है।
  • फिलहाल पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
  • बता दें कि एसएसपी दीपक कुमार के लाख दावों के बाद भी राजधानी में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
  • वहीं (man found dead) पुलिस संगीन अपराधों के खुलासे के साथ ही उसपर रोक लगाने में भी फिसड्डी साबित हो रही है।

ये भी पढ़ें- ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप-डीसीएम, 12 घायल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें