राजधानी के मडियांव इलाके में अवैध संबधों के चलते हुये विवाद में कपड़े प्रेस करने वाले ने अपने साढू का गला रेत दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। घटना घेला नदी के पास जंगल में घटी थी। घायल के बाजू व गर्दन पर चोट के गहरे निशान देखे गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को ट्रामा सेण्टर ले गई और आरोपी को धर दबोचा। (trauma center)

यूपी में 22 नवंबर से होंगे निकाय चुनाव, एक दिसंबर को मतगणना

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, ग्राम कहला थाना मलिहाबाद निवासी अनिल कनौजिया ने बताया कि उनके चाचा करन कनौजिया लवकुश नगर गाजीपुर थानाक्षेत्र में कपड़ा प्रेस करने का काम क रते है।
  • वहीं पर करन के साढू रामनरेश कनौजिया भी रहते हैं और वह भी कपड़ा प्रेस करते हैं।
  • शुक्रवार को दोनों लोग किसी काम से घेला नदी के पास स्थित जंगल में गए हुए थे।
  • वहां पर रामनरेश कनौजिया ने चाचा करन का गला चाकू से रेत दिया।
  • जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल करन को ट्रामा सेण्टर ले गई, जहां करन का इलाज चल रहा है।
  • पुलिस का कहना है कि अनिल की तहरीर के आधार पर आरोपी रामनरेश कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है। (trauma center)
  • पुलिस घटना को अवैध संबंधों के बाद हुये विवाद से जोड़कर देख रही है।

आरटीआई: 08 वर्षों में एनईआर में ट्रेन दुर्घटना में 250 मृत, 283 घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें