Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ के चिनहट में युवक की हत्या, शव नहर में फेंका

man murdered

man murdered

राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में बेखौफ हत्यारों ने एक युवक की हत्या कर दी। उसका शव मंगलवार की सुबह इंदिरानगर में उतराता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है। शव सड़ चुका था इससे आशंका जतायी जा रही है कि शव तीन-चार दिन का पुराना है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, चिनहट के जुग्गौर गांव के पास इंदिरा नहर स्थित रेगुलेटर के पास एक युवक का शव उतराता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर चिनहट रवीन्द्र नाथ राय का कहना है कि मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवा कर आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक के नाक व मुंह से खून बह रहा था। जबकि शरीर पर कई जगह चोट के निशान में लग रहे थे। इससे यही आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की जान लेने के बाद हत्यारे शव को नहर में फेंक दिया और मौके से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि शव तीन-चार दिन का पुराना लग रहा है और सड़ भी चुका था। जिससे पहचान कराने में कठिनाइयां हो रही है।

मृतक के पहनावे पर एक नजर

इंस्पेक्टर चिनहट रवीन्द्र नाथ राय के मुताबिक, लाल नीले कलर का लाइनदार शर्ट, सफेद संडो बनियान, गोल्ड स्टार नीला-सफेद जूता के अलावा शर्ट पर लखनऊ के कैसरबाग ट्राईको टेलर नाम का लोगो लगा था। उनका कहना है कि पुलिस की एक टीम उस टेलर के बारे में छानबीन कर रही है कि शायद शव की इसी आधार से पहचान हो सके। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा है कि मौत कैसे हुई है और युवक की उम्र 38 वर्ष के करीब लग रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts

राष्ट्रीय किसान मंच ने केजरीवाल और अन्ना पर लगाया चंदा लूटने का आरोप

Sudhir Kumar
6 years ago

कांग्रेस ने अमेठी-रायबरेली की सभी सीटों पर ठोका दावा, गठबंधन पर फंस सकता है पेंच!

Dhirendra Singh
7 years ago

स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ा रहा कानपुर नगर निगम

Vishesh Tiwari
6 years ago
Exit mobile version