उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के पहले कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का काफी बड़ा-बड़ा वादा किया था। मगर सत्ता में आते ही सरकार के दावे खोखले होते दिख रहे हैं। ताजा मामला एटा का है जहाँ पिछले कई दिनों से मासूम बच्चे अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरने (dm office etah) पर बैठे हैं।

पुलिस नहीं कर रही सुनवाई :

  • यूपी के एटा जिले में पिछले 5 दिनों से मासूम बच्चे अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरने पर बैठे है।
  • ये मामला एटा के थाना जसरथपुर के नगला जयमल के किसान परिवार ओम प्रकाश का है।
  • ओमप्रकाश के 17 साल के बड़े बेटे राधेश्याम की रंजिश के चलते 10 सितम्बर को गॉंव के दबंग शूरवीर, भूपेन्द्र समेत पॉंच लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी।
  • इस हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए उसके शव को पेड़ से लटका दिया था।
  • परिवार के सबसे बड़े बेटे राधेश्याम की हत्या से मानो पूरा परिवार बिखर गया था।
  • हत्या के बाद पिता ओमप्रकाश ने गॉंव के 5 दबंगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी।
  • मगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करना तो दूर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
  • सिर्फ जॉंच के नाम पर खानापूर्ति कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।
  • बड़े बेटे को खोने के बाद पीड़ित अपने मासूम बच्चों के साथ थाने के चक्कर लगाता रहा था।
  • पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे थाने से दुत्कार कर भगा दिया था।

बच्चे नहीं जा रहे स्कूल :

  • पीड़ित परिवार भी दबंगों की जान से मारने की धमकी के चलते खौफजदा है।
  • ये पूरा परिवार जिलाधिकारी कार्यालय से सटे धरना स्थल पर पिछले 5 दिनों से धरना दे रहा है।
  • मगर अब तक पुलिस, प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनके दर्द को समझने तक की कोशिश नहीं की।
  • इसी वजह से पीड़ित ओम प्रकाश के पॉंचों बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है।
  • अपने मृतक भाई की लाडली बहन ललिता ने भाई के हत्यारों को सजा न मिलने तक पढ़ाई छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
  • पीड़ित मासूम बेटी ने रोते हुए मुख्यमंत्री से भाई के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

https://youtu.be/79YZtz6qUc4

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें