यूपी के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके में ज़मीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। खूनी संघर्ष के दौरान दबंगों ने जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियारों के अलावा कई राउंड फायरिंग की। इस संघर्ष में में एक पक्ष के दो सगे भाई बुरी तरह से जख्मी हो गये। (nanpara bahraich)

तेज रफ़्तार सिटी बस ने तीन युवकों को मौत की नींद सुलाया

  • जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत गई।
  • जबकि दूसरे की नाज़ुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफेर कर दिया है।
  • घटना की सूचना पर जिला अस्पताल में आलाधिकारियों के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
  • जिला अस्पताल पहुंचे एसपी ने पीड़ित पक्ष का हालचाल जाना साथ ही दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

तस्वीरें: लखनऊ में जलाई गई गन्ने और धान की होली

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नानपारा इलाके के भोपतपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जमुना प्रसाद का पड़ोसियों से दीवार को लेकर विवाद चल रहा था। (nanpara bahraich)
  • दोनों पक्षो के बीच चले आ रहे विवाद ने उस वक़्त खूनी रूप धारण कर लिया।
  • जब दूसरे पक्ष के लोगों ने फरसे भाले और कट्टे लेकर एक पक्ष पर हमला कर दिया।
  • दबंगों ने पीड़ित पक्ष पर कई राउंड फायर दागे जिसमे एक गोली जमुना प्रसाद को पेट में जा लगी।
  • जबकि उनके भाई के सिर पर फरसे से वार किया गया।

वीडियो: प्रिंसिपल ने छात्र को चप्पल से पीटा, नाराज 50 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

  • हमले में बुरी तरह आए घायल हो चुके दोनों सगे भाईयों को नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
  • जहां उनकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
  • जिला अस्पताल में बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
  • जबकि छोटे भाई को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
  • मौके पर पहुचे एसपी जुगुल किशोर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। (nanpara bahraich)
  • फिलहाल हालात को देखते हुए गांव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है।

अमित जानी ने ताज महल पर भगवा झंडे लगा फोटो Facebook पर किया पोस्ट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें