Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: दो पक्षो में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक की मौत के बाद फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश के कासगंज में भड़की हिंसा ने राज्य की कानून-व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। इस हिंसा की आग अभी बुझ भी नहीं पाई थी अमेठी जिला के जगदीशपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए दो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी ने लापरवाही के आरोप में जगदीशपुर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है लेकिन अभी इस खूनी संघर्ष के बारे में जानकारी देने के लिये अभी महकमे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर थाना अन्तर्गत क्षेत्र के ही दो पक्षों के बीच अनबन थी। इस दौरान आज दोनों पक्षों के बीच जगदीशपुर कस्बे में कहासुनी हो गई। जिस पर दोनों पक्ष आमने-आमने आ गए। देखते ही देखते ही दोनों पक्षों के बीच गोलियां चल गयी। जिसमे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भारी दल बल के साथ मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे एक व्यक्ति की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इस घटना के कारण क्षेत्र मे दहशत फैल गयी है। प्रशासन ने तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

रोड जाम के कारण बदला गया रुट

इस खूनी रंजिश की खबर फैलते ही भारी संख्या में लोग राजमार्ग 56 पर उतर आये जिसको देखते हुए आने जाने वाली गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक आईपीएस ओपी सिंह ने पिछले मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया था। उन्हें कुर्सी संभाले अभी महज एक सप्ताह ही हुआ है तब से यूपी में कासगंज में हिंसा भड़की इसके बाद अमेठी की इस घटना ने हड़कंप मचा दिया है। चार्ज ग्रहण करने के बाद डीजीपी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जोर दिया था। हालांकि यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए उनके पास काफी चुनौतियां होंगी।

Related posts

एडीजी वाराणसी जोन पहुंचे आजमगढ़, यूपी 100 की 25 बाइकों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना, पुलिसकर्मीयों को दिया प्रशस्त्री पत्र, डीआईजी, एसपी के साथ की मीटिंग, जिले की कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है- एडीजी पीवी रामा शास्त्री।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

चार दिन से लापता अजय का शव में मिला

kumar Rahul
7 years ago

चुनाव आयोग 13 जनवरी को ‘साइकिल’ पर सुनाएगा फैसला!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version