Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ : मामूली कहासुनी के में युवक को गोली मारी, केस दर्ज

Man Shot FIR Filed in Madiyaon Police Station Lucknow

Man Shot FIR Filed in Madiyaon Police Station Lucknow

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के प्रीतिनगर में सोमवार रात मामूली कहासुनी के बीच एक युवक को गोली मारी गई। गोली लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। गोली दाएं कंधे में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान गोली मारने का आरोप है। परिवारीजनों ने एक नामजद सहित चार के खिलाफ तहरीर दी है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर मड़ियांव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रीतिनगर निवासी अजय कपूर कुछ दोस्तों के साथ त्रिलोक फैक्ट्री के पास शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इन्हीं में से किसी युवक ने 100 नंबर पर गोली मारे जाने की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो अजय के दाएं कंधे पर चोट देख ट्रॉमा सेंटर ले गई। हालांकि यहां डॉक्टरों ने हालत खतरे के बाहर बताया। अजय के पिता संजीव कपूर ने दोस्त कौशलेंद्र पाण्डेय व चार अज्ञात पर गोली मारने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अजय को गोली लगी है या किसी और कारण से चोट आई यह डॉक्टरों ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है, इसलिए तहरीर के आधार पर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

जुआ संचालकों के आतंक का एक और मामला आया सामने, जुवां संचालक की बेदम पिटाई से युवक की मौत, इलाज के दौरान कानपुर ले जाते समय मौत, रात में युवक को घर से ले गये थे जुआ संचालक समेत 3 लोग, अचेत अवस्था में घर छोड़ फरार हुए तीनों हाथ के अंगूठे में स्याही के भी है निशान, जुंवे में प्रॉपर्टी लिखवाकर युवक की हत्या की शाजिश की आशंका, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुँवा मोहल्ले का।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अपराधियों से निपटने के लिए टेक्नोलॉजी की शरण में UP पुलिस!

Divyang Dixit
8 years ago

दबंगों से लाचार परिवार को इंसाफ की दरकार

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version