राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के वेव मॉल स्थित तमाशा बार में डांस के दौरान गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़ का विरोध करने पर रविवार देर रात एलयू के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी सिंह बज्जू के भांजे अंकित सिंह को गोली मार दी गई। गोली उसके पैर में लगी तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद छानबीन करने बार पहुंची तो सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों की फुटेज मिली। इंस्पेक्टर विभूतिखंड डीके उपाध्याय ने बताया कि आरोपितों की पहचान करवाई जा रही है। वहीं, सोमवार देर शाम एसएसपी ने वेव चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर के विरामखंड-3 निवासी अंकित अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रात करीब 12 बजे वेव मॉल स्थित तमाशा बार में गया था। दोनों ड्रिंक करने के बाद डांस फ्लोर पर पहुंचे तो नशे में धुत छह-सात युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपित युवक अंकित की गर्लफेंड से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर बार के भीतर ही अंकित और उसकी महिला दोस्त को लात-घूसों से पीटने लगे। बवाल बढ़ने पर बार के कर्मचारियों ने किसी तरह आरोपित युवकों के चुंगल से दोनों को छुड़ाया और डांस बंद करवाकर सबको बार से बाहर कर दिया।

अंकित दोस्त को लेकर मॉल से बाहर आया तो पार्किंग के पास आरोपितों ने उन्हें घेर लिया। यहां फिर से मारने पीटने लगे। अंकित ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया तो आरोपितों ने दौड़कर उसपर फायर झोंक दिया। पैर में गोली लगते ही अंकित लहुलूहान होकर गिर गया और आरोपित फरार हो गए। आरोपितों के भागने के बाद युवती ने 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पहले अंकित को लोहिया अस्पताल ले गई, इसके बाद तमाशा बार में छानबीन शुरू कर दिया। सोमवार देर शाम एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वेव चौकी इंचार्ज राजू सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]घटना सीसीटीवी में हुई कैद[/penci_blockquote]
पुलिस ने तमाशा बार के कैमरे खंगाले तो देर रात तक नशे में धुत युवक-युवतियों की अराजकता दिखी। नशे में लोग डांस फ्लोर से लेकर काउंटर तक गाली-गलौच करते नजर आए। इस दौरान अंकित और उसकी महिला दोस्त से मारपीट करने वाले युवक भी कैमरे में नजर आए। बजरंगी सिंह बज्जू ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को छानबीन की तो पता चला कि आरोपित युवक बाराबंकी के रहने वाले हैं, लेकिन इनके सही नाम और पते की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मामूली से विवाद में गोली मारने वाले युवकों को पुलिस पेशेवर गिरोह का सदस्य मानकर उनकी तलाश में जुटी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें