उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पूरे नारायण दिछौली के रहने वाले 19 साल के अमित पुत्र हीरालाल यादव को मनबढ़ों ने सरेराह जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह सुबह करीब 9:45 बजे घर से मुसाफिरखाना जाने के लिए निकले थे तभी कादूनाला के पास उनकी कान पर तमंचा सटा कर कुछ मनबढ़ युवकों ने उसे धमकाया।

क्या है प्रकरण:

तहरीर के मुताबिक पीड़ित अपने घर से मुसाफिरखाना कोतवाली के अंतर्गत कादूनाला के पार NH-56 सड़क पर बने ब्रेकर पर पहुंचे ही था.

तभी प्लान बनाकर पीछा कर रहे गाँव के ही बाइक पर दो मनबढ़ पहुंचे और उन्हें रोक लिया.

इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने कनपटी पर तमंचा सटा दिया.

इसी बीच एक बोलेरो वाहन आ गया तो मनबढ़ वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

दी जान से मारने की धमकी देने का आरोप:

यही नही पीड़ित ने बताया कि मनबढ़ कह रहे थे कि हमने पूर्व में भी कई वारदात को अंजाम दिया है लेकिन हमें पुलिस पकड़ नही पाई है.

उसने बताया कि दबंगों ने कहा कि हम तुम्हें यहीं मारकर फेंक देंगे. तुम कुछ नहीं कर पाओगे.

अमित को धमकी क्यों दी गई, इस बात का कोई भी जिक्र तहरीर में नहीं किया गया है।

पुलिस पर हीलाहवाली का लगा आरोप:

पीड़ित का कहना है कि उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी लेकिन एक रसूखदार और सफेदपोश के कारण मुसाफिरखाना पुलिस इस मामले में हीलाहवाली करने में जुटी है ।

सीएम से हुई शिकायत:

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की हीलाहवाली के चलते दबंगों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं.

जिसके चलते वह तथा उसका परिवार भयभीत है.

पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित सूबे के उच्चाधिकारियों से मामले का संज्ञान लेते हुए दबंगों के खिलाफ कड़ी कानून कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें